BIHAR के इस जिले में बनेगा 800 एकड़ में इंडस्ट्रियल हब,DM ने जमीन चिन्हित कर सरकार के पास भेजा, रोजगार का बहार

BIHAR NEWS - बिहार के कई जिलों में उद्योगों का जाल बिछाया जा रहा है। मुजफ्फरपुर में भी औद्योगिक हब विकसित करने की योजना है। जिसके लिए प्रशासन ने 800 एकड़ जमीन चिह्नाकित कर सरकार को भेजा है।

 BIHAR के इस जिले में बनेगा 800 एकड़ में इंडस्ट्रियल हब,DM ने जमीन चिन्हित कर सरकार के पास भेजा, रोजगार का बहार

MUZAFFARPUR - जिला पदाधिकारी  सुब्रत कुमार सेन ने पटना -बेतिया निर्माणाधीन फोरलेन पर करीब 800 एकड़ जमीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने हेतु चिह्नित किया है तथा इसका प्रस्ताव उद्योग विभाग को  भेज दिया है। बियाडा के माध्यम से  औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि मोतीपुर, बेला के बाद जिलांतर्गत यह तीसरा  बड़ा औद्योगिक क्षेत्र  होगा। पारू अंचल अंतर्गत मौजा चतुरपट्टी, चैनपुर चिहुंटाहा तथा भोजपट्टी में करीब 800 एकड़ भू-खंड का रकवा चिह्नित कर नजरी नक्शा के साथ प्रस्ताव जिलाधिकारी द्वारा उद्योग विभाग को भेजा जा चुका है। 

उपयुक्त जमीन के लिए अधिकारियों ने किया लगातार प्रयास

जिलाधिकारी द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए लैंड बैंक हेतु  उपयुक्त जमीन एवं  स्थल के चयन के लिए अधिकारियों को सक्रिय एवं तत्पर कर  लगातार प्रयास  किया गया। इसके  फलस्वरूप  मानक के अनुरूप जमीन चिह्नित कर  जिला में बृहद औद्योगिक क्षेत्र  स्थापित करने  तथा जिला के चहुंमुखी विकास की गति को तेज करने का प्रयास जिलाधिकारी द्वारा किया गया है। 

औद्योगिक क्षेत्र को ट्राइपॉड की भांति औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रकार के उद्योगों के लिए सुविधाएं प्रदान की जाएगी।  जैसे पार्क में उद्योगों के लिए भूमि, बुनियादी ढांचे के रूप में पानी ,बिजली, सड़क और संचार की सुविधाएं तथा उद्योगों के लिए सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। 

औद्योगिक क्षेत्र के एक तरफ ‌ पटना- बेतिया हाई-वे है तो दूसरी तरफ हाजीपुर - सुगौली रेल लाइन है जो औद्योगिक क्षेत्र के लिए आकर्षण का केन्द्र होगा।

जिलावासियों को समर्पित औद्योगिक क्षेत्र जिला एवं राज्य के विकास की दिशा में  मील का पत्थर साबित होगा। इससे  न केवल औद्योगिक विकास होगा बल्कि जिला के लोगों के लिए रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे, आधारभूत संरचनाओं का विकास होगा , आर्थिक प्रगति होगी तथा जिला को नई पहचान कायम होगी।

Editor's Picks