Bihar Police Transfer: पुलिस में बड़ा फेरबदल, कई थानेदारों का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट
Bihar Police Transfer: पुलिस महकमे में तबादले का ‘ऑपरेशन ऑर्डर’ चला। राज्य स्तर पर हुई प्रशासनिक उठापटक के बाद कई थाने प्रभारी व्यवस्था में सांस ले रहे थे...
Bihar Police Transfer: पुलिस महकमे में तबादले का ‘ऑपरेशन ऑर्डर’ चला। राज्य स्तर पर हुई प्रशासनिक उठापटक के बाद कई थाने प्रभारी व्यवस्था में सांस ले रहे थे, लेकिन बक्सर एसपी शुभम आर्य ने अब इन सांसों को स्थायित्व दे दिया है और वो भी नए थानाध्यक्षों के नाम पर।
एसपी साहब ने जैसे ही आदेश की सूची जारी की, पुलिस मुख्यालय से लेकर थाना चौक तक हर दिशा में ट्रांसफर की हवाएं चल पड़ीं। अब इसे अफसरों की अदला-बदली कहिए या डिपार्टमेंट की नई लय बात साफ है कि हर कोने में नई कप्तानी बिठा दी गई है।
सबसे दिलचस्प फेरबदल महिला थाना और वासुदेवा थाना में हुआ , महिला थाना की कनिष्का तिवारी अब वासुदेवा थाना संभालेंगी और वासुदेवा की मधुबाला भारती महिला थाना की नई इंचार्ज बनेंगी। इसे संवेदनशील थानों में रणनीतिक सोच भी कहा जा सकता है।
इधर, त्वरित विचरण कोषांग के संजय कुमार सिन्हा को डुमरांव, पुलिस केंद्र की ज्योति कुमारी को सिमरी, और एसआई संजय पासवान को चक्की से राजपुर भेजा गया है यानी थानों की नब्ज़ पर अब नए हाथों का दबाव होगा।
बाकी की लिस्ट भी कम दिलचस्प नहीं
एसआई अभय शंकर सिंह अब बगेन गोला थानाध्यक्ष
जेएसआई योगेंद्र कुमार नैनीजोर
जेएसआई चुनमुन कुमारी अब तिलकराय के हाता
जेएसआई अमरेश कुमार चक्की
एसआई रितेश कुमार दूबे धनसोई
इन तबादलों से यह भी साफ होता है कि पुलिस कप्तान अब नतीजों की राजनीति से आगे बढ़कर जवाबदेही की जमीनी तैयारी में जुट चुके हैं। आदेश साफ है सभी पदाधिकारी तुरंत योगदान करें, ताकि कानून-व्यवस्था में कोई प्रभार का ब्रेकडाउन न हो।
अब देखना ये है कि नई कप्तानी किस दिशा में जिले की क़ानून व्यवस्था को ले जाती है सुधार की ओर या रिपोर्ट की डेस्क पर ही ठहर जाती है। लेकिन इतना तय है कि पुलिस लाइन से अब एक बार फिर से थानों में नई रणनीति की आवाज़ सुनाई देगी।