Bihar News : बक्सर में यूपी से लायी जा रही लाखों की शराब पुलिस ने किया बरामद, मौके से तस्कर को किया गिरफ्तार
Bihar News : पूर्ण शराबबंदीवाले बिहार में शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में बक्सर में लाखों की शराब पुलिस ने बरामद की है.....पढ़िए आगे
BUXAR : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर नए-नए हथकंडे अपनाकर लगातार कानून को चुनौती दे रहे हैं। मंगलवार को बक्सर जिले के वीर कुंवर सिंह सेतु पर ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जिसने जांच कर रही टीम को भी हैरत में डाल दिया। दरअसल, उत्पाद विभाग की टीम ने वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर एक खाली नजर आ रहे ट्रक को जांच के लिए रोका। सामान्य दिखने वाले इस ट्रक के ऊपरी हिस्से में विशेष रूप से बनाए गए गुप्त खांचे में रॉयल ग्रीन ब्रांड की 180 कार्टन विदेशी शराब छिपाकर लाई जा रही थी।
जांच अभियान का नेतृत्व कर रहे उत्पाद निरीक्षक आलोक रंजन ने बताया कि इस ट्रक से करीब 1600 लीटर शराब बरामद की गई है। इस मामले में उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी अनीस अहमद को गिरफ्तार किया गया है, जो इस तस्करी में संलिप्त पाया गया। ट्रक और शराब को जब्त कर लिया गया है तथा आरोपी से पूछताछ जारी है।
उन्होंने यह भी बताया कि तस्कर आए दिन नए-नए तरीकों से शराब बिहार में लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उत्पाद विभाग की सतर्कता के कारण लगातार ऐसी कोशिशों को विफल किया जा रहा है।
यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि राज्य सरकार की सख्ती और प्रशासन की निगरानी के बावजूद तस्कर शराबबंदी कानून को चुनौती दे रहे हैं। फिलहाल, उत्पाद विभाग ने इस पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बक्सर से संदीप की रिपोर्ट