Bihar News: विश्वामित्र सेना की बड़ी जीत, सीएम नीतीश ने बक्सर को लेकर किया बड़ा ऐलान...

Bihar News: सनातन की जड़ों के पुनर्जागरण और बक्सर के विकास की दिशा में विश्वामित्र सेना की बड़ी जीत हुई है। सरकार ने जिले को 600 करोड़ की सौगात दी है।

Vishwamitra Sena big victory - फोटो : social media

Bihar News:  विष्णामित्र सेना का वर्षों का सतत संघर्ष अब धीरे-धीरे रंग ला रहा है। सरकार द्वारा मिल रही लगातार सौग़ातें यह स्पष्ट प्रमाण हैं कि हमारी आवाज़ बुलंद और असरदार हो चुकी है। चाहे बीते दिनों महार्षि विष्णामित्र पार्क का शिलान्यास हो या फिर शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बक्सर आगमन पर घोषित 600 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक सौग़ात यह सब बक्सर की धरा पर हो रहे परिवर्तन की गवाही देता है।

विष्णामित्र सेना के बैनर तले बक्सर के विकास की लड़ाई लगातार जारी है, और यह संघर्ष अब और व्यापक होने वाला है। बक्सर की सनातन जड़ों के पुनर्जागरण से लेकर संपूर्ण विकास तक तथा पूरे बिहार में धर्म और संस्कृति की बुलंदी के लिए विष्णामित्र सेना अडिग संकल्प के साथ अग्रसर है।

सनातन जोड़ो यात्रा के चौथे दिन, विष्णामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक श्री राजकुमार चौबे ने बिहार सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए समस्त बक्सरवासियों को बधाई दी। उन्होंने इसे विष्णामित्र सेना की एक बड़ी जीत करार दिया और स्पष्ट किया कि – यह लड़ाई तब तक निरंतर जारी रहेगी जब तक बक्सर को अयोध्या और काशी की तर्ज पर विश्वपटल पर स्थापित कर एक दिव्य और वैभवशाली स्वरूप न दे दिया जाए।