Bihar News - सिवान के मनीष ने बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में 17 वां स्थान किया हासिल, गया की शिवांगी ने फहराया परचम

Bihar News - सिवान जिला के पचरुखी प्रखंड के जसौली पंचायत स्थित जसौली खर्ग़ गांव निवासी दयानन्द उर्फ हृदया नन्द यादव के पुत्र मनीष कुमार ने बीपीएससी द्वारा आयोजित न्यायिक सेवा परीक्षा में 153 में 17 वां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है। वहीँ

मनीष और शिवांगी ने मारी बाजी
मनीष और शिवांगी ने मारी बाजी - फोटो : रिपोर्टर

Bihar News - सिवान जिला के पचरुखी प्रखंड के जसौली पंचायत स्थित जसौली खर्ग़ गांव निवासी दयानन्द उर्फ हृदया नन्द यादव के पुत्र मनीष कुमार ने बीपीएससी द्वारा आयोजित न्यायिक सेवा परीक्षा में 153 में 17 वां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है। मीडिया से बातचीत के क्रम में मनीष कुमार ने बताया कि कक्षा 1 से लेकर 10 वीं तक पचरुखी के भवानी मोड़ स्थित डेफोडिल्स किंडर गार्डन स्कूल से शिक्षा प्राप्त किया । 

 उसके बाद वो पटना चले गए जहां इंटर और चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई पूरी की । 2020 में लॉ की पढ़ाई पूरी करने के बाद वो दिल्ली चले गए। जहां उन्होंने कैंपस लॉ सेंटर दिल्ली युनिवर्सिटी में बतौर शिक्षक छात्रों को पढ़ाते हुए जुडिशियल सर्विसेज की तैयारी करते हुए बीपीएससी सिविल जज का परीक्षा दिया और प्रथम प्रयास में ही सिविल जज बन गए।

आपको बता दें कि मनीष कुमार के पिता दयानन्द उर्फ हृदया नन्द यादव एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के रूप कार्य करते थे और समाज सेवी के रूप में भी जाने जाते है। माता नमना देवी सीवान सदर ब्लॉक में क्लर्क के पद पर कार्यरत है । जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद अपने बड़े पुत्र अभय कुमार को पढ़ा लिखा कर एक कामयाब इंसान बनाया जो अभी भागलपुर में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। वही बेटी राधा रानी ने भी बीपीएससी शिक्षक के रूप में आंदर प्रखंड में कार्यरत हैं।

गया की शिवांगी ने फहराया परचम  

शिवांगी जब वर्ग छह में पढ़ती थी उसी समय इसके पिता के असामयिक निधन हो जाने के बाद लखीबाग निवासी शिवांगी के नाना महेश कुमार शर्मा ने इसे अपने यहाँ रख कर पढ़ाने का काम किया। शिवांगी की माता श्वेता कुमारी चंदौती प्रखंड में सामाजिक उत्प्रेरक के पद पर कार्यरत हैं तथा छोटा भाई शिवम एन डी ए की परीक्षा पास कर दिसंबर में ही लेफ्टिनेंट बनने का फाइनल पास आउट होगा।

शिवांगी के जज बनने पर उसके छोटे नाना कॉंग्रेस नेता विजय कुमार मिट्ठू, मामा सत्यम कुमार, अभिषेक कुमार सेतु, नीतेश कुमार, सौरभ कुमार, मौसी डॉ मेघा कुमारी, डॉ स्मृति रीधी,सौम्या कुमारी, स्वाति कुमारी,  नम्रता कुमारी,  भावना कुमारी, डॉ शिखा कुमारी,  आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

रिपोर्ट - परवेज , मनोज 

Editor's Picks