Bihar Teacher News : सरकारी स्कूल के शिक्षकों के 'सम्मान' को लेकर शिक्षा विभाग की बड़ी पहल, गुरु जी हर महीने की 10 तारीख तक करें यह काम....फिर...
Bihar Teacher News – सरकारी शिक्षकों को अब हर महीने पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने 12 पाइंट निर्धारित किए हैं, जिसके आधार पर शिक्षकों को पुरस्कार के लिए चयनित किया जाएगा। विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है।
PATNA - नीतीश सरकार ने सरकारी शिक्षकों को हर महीने पुरस्कार देने का निर्णय लिया है। कक्षा एक से लेकर 12 तक के स्कूलों में पदस्थापित शिक्षकों को बेहतर कार्य के लिए पुरस्कार दिया जाएगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा के निदेशक योगेंद्र सिंह ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा है।
शिक्षा विभाग के पत्र में कहा गया है कि राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को मासिक शिक्षक पुरस्कार दिया जाना है। कक्षा 1 से 12 तक के शिक्षकों में से प्रत्येक प्रखंड में एक शिक्षक को प्रति माह शिक्षक पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया है। यह पुरस्कार पहली बार नवंबर 2024 की उपलब्धि के आधार पर दिसंबर माह में दिया जाएगा।
इस पुरस्कार के लिए कुल 12 सूचक तैयार किए गए हैं। शिक्षक या प्रधान शिक्षक प्रत्येक माह ई - शिक्षा कोष पोर्टल पर उक्त माह की उपलब्धि से संबंधित प्रतिवेदन,आंकड़ा 10 तारीख तक अपलोड करें। इसके बाद विभाग के स्तर से ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड जानकारी की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद योग्य शिक्षक को पुरस्कार के लिए चयन किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से कहा है कि शिक्षकों के मासिक शिक्षक पुरस्कार को लेकर आवेदन करने को प्रोत्साहित करें और इसका प्रसार प्रसार करें।