IIT पटना ने किया धमाल! प्लेसमेंट के शुरुआती दौर में ही 207 स्टूडेंट्स को मिले जॉब ऑफर्स
आईआईटी पटना का प्लेसमेंट सीजन उद्योग और वैश्विक स्तर पर अपनी उत्कृष्टता को दर्शाता है।
IIT Patna Placement 2025: आईआईटी पटना के प्लेसमेंट सीजन 2025 का पहला चरण जारी है। इस चरण में छात्रों ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। इस दौरान 207 छात्रों को ऑफर मिला है। इसमें से 58 प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स (PPOs) समेत 207 पूर्णकालिक जॉब ऑफर दिए गए। इसमें औसत पैकेज 25.52 लाख सालाना का था।
आईआईटी पटना के प्लेसमेंट सीजन में 15 से अधिक छात्रों को ₹60 लाख से अधिक के सालाना पैकेज मिले। 12 छात्रों को जापानी कंपनियों से अंतरराष्ट्रीय जॉब ऑफर्स मिले। प्लेसमेंट सीजन 2025 का पहले चरण में जिन कंपनियों ने ऑफर्स दिए वो इस प्रकार है।
गूगल: 13 ऑफर्स
टुरींग: 11 ऑफर्स
माइक्रोसॉफ्ट, आरआई लिमिटेड, टाइगर एनालिटिक्स: 9-9 ऑफर्स
फ्लिपकार्ट: 7 ऑफर्स
एक्सेंचर: 6 ऑफर्स
प्रमुख प्रोफाइल्स
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
डेटा साइंस
बिजनेस एनालिटिक्स
कंसल्टिंग
आर एंड डी
अंतरराष्ट्रीय जॉब ऑफर्स
आईआईटी पटना के छात्रों को जापान की प्रमुख कंपनियों जैसे एक्सेंचर जापान, सकाटा इनकॉर्पोरेशन, और एनटीटी-टीएक्स से 12 अंतरराष्ट्रीय ऑफर्स मिले। यह संस्थान की वैश्विक पहचान और छात्रों की अंतरराष्ट्रीय मांग को दर्शाता है। इस प्लेसमेंट में 70+ कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें शामिल हैं। इसमें शामिल हुए कंपनी के नाम इस प्रकार है।
टेक्नोलॉजी कंपनियां: गूगल, नवीडिया, सैमसंग, सिस्को।
ई-कॉमर्स और फाइनेंस: फ्लिपकार्ट, जोमैटो, महिंद्रा फाइनेंस।
इंजीनियरिंग और रिसर्च: मारुति सुजुकी, एनएक्सपी, एचपीसीएल।
प्लेसमेंट प्रक्रिया और हाइब्रिड मोड
प्लेसमेंट प्रक्रिया हाइब्रिड मोड में संचालित हो रही है।इंटरव्यू वर्चुअल, फिजिकल और ऑन-कैंपस मोड्स में हो रहे हैं। छात्रों और भर्तीकर्ताओं के बीच संवाद को सुगम बनाया गया है। मौके पर आईआईटी पटना के निदेशक प्रो टीएन सिंह ने छात्रों की सफलता पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमारे छात्रों की उपलब्धियां दिखाती हैं कि आईआईटी पटना उद्योग की बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए तैयार है।” डॉ. अश्विनी असम और डॉ. एनके तोमर ने भी छात्रों को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
आगे कब तक चलेगा प्लेसमेंट
पहला चरण: दिसंबर 2024 के तीसरे सप्ताह तक चलेगा।दूसरा चरण: जनवरी 2025 के मध्य में शुरू होगा। चयनित छात्र जून-जुलाई 2025 से विभिन्न कंपनियों में योगदान देंगे। आईआईटी पटना का प्लेसमेंट सीजन उद्योग और वैश्विक स्तर पर अपनी उत्कृष्टता को दर्शाता है। यह उपलब्धियां न केवल संस्थान की प्रतिष्ठा बढ़ाती हैं बल्कि छात्रों के लिए बेहतर भविष्य के द्वार भी खोलती हैं।