PATNA POLICE - आईजी शिवदीप लांडे का इस्तीफा नहीं हुआ स्वीकार, किया गया ट्रांसफर

PATNA POLICE - आईजी शिवदीप लांडे का इस्तीफा नहीं हुआ स्वीकार, किया गया ट्रांसफर

PATNA - बिहार के सुपर कॉप कहे जानेवाले पूर्णिया रेंज के आईजी शिवदीप लांडे ने कुछ दिन पहले इस्तीफा दे दिया था। लेकिन पुलिस मुख्यालय ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है, बल्कि अब उनका ट्रांसफर कर दिया गया है। जारी नए आदेश के अनुसार शिवदीप लांडे को अब पुलिस ट्रेनिंग का आईजी बनाया गया है। वहीं उनकी जगह पूर्णिया रेंज के नई आईजी के रूप में राकेश राठी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बता दें कि लांडे को कुछ महीने पहले ही पूर्णिया रेंज का आईजी बनाया गया था। जिसके बाद अचानक ही उन्होंने इस्तीफा देकर पुलिस महकमे में हंगामा मचा दिया। इस दौरान इस्तीफे को लेकर लांडे ने बताया कि वह निजी कारणों से अपनी सेवा खत्म करना चाहते हैं। लांडे ने कहा था कि बिहार में रहकर काम करना चाहते हैं। जिसके बाद यह माना जा रहा था कि वह प्रशांत किशोर की पार्टी के साथ राजनीति में इंट्री करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लांडे ने कहा कि वह राजनीति में इंट्री नहीं करने जा रहे हैं। 


Editor's Picks