Bihar News : सारण को सीएम नीतीश देंगे 500 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात, इस दिन होगा दौरा, तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा
Bihar News : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सारण जिले को 500 करोड़ के विकास योजनाओं की सौगात देंगे. इसके लिए डीएम ने तैयारियों का जायजा लिया......पढ़िए आगे
CHAPRA : सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर छपरा को 500 करोड़ से अधिक की योजनाओं का सौगात दे सकते हैं. सारण में मुख्यमंत्री के आगमन की चर्चा तेज हो गई है. प्रशासनिक हलकों में युद्ध स्तर पर तैयारी तेज हो गई है. कार्यक्रम स्थल का दौरा शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर जिले के सभी कार्यालय से विकास योजनाओं की सूची मांगे जाने लगी है. इनमें वैसी योजनाएं हैं जिनका निर्माण हो चुका है या फिर जिनका शिलान्यास होना है. या फिर जिनका जीर्णोद्धार होना है. मुख्यमंत्री का संभावित कार्यक्रम 4 सितंबर बताया जा रहा है. वैसे इसकी औपचारिक घोषणा अभी तक किसी अधिकारी ने नहीं की है.
जिलाधिकारी ने संभावित कार्यक्रम स्थल का किया दौरा
जिलाधिकारी अमन समीर अपने पूरे लाव लश्कर के साथ सुबह में छपरा जंक्शन के उत्तर में स्थित बिंदतोलिया में चल रहे कई योजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां उन्होंने योजनाओं की अद्यतन स्थिति को जाना. यहां 40_60 फीट चौड़ी सड़क बन रही है. कई नए कार्यालय बना रहे हैं. यहीं पर डीआरसीसी भी है. डच मकबरा यहीं से कुछ दूरी पर है. इसी तरह मढ़ौरा अनुमंडल में स्वीकृत का योजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी और वहां के भी कार्यक्रम स्थल की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे. उनके साथ तीनों अनुमंडल के एसडीओ और जिले के लगभग सभी पदाधिकारी थे.
नगर निगम की 90 योजनाओं का भी हो सकता है शिलान्यास
मुख्यमंत्री के इसी कार्यक्रम में छपरा नगर निगम की 90 योजनाओं का शिलान्यास हो सकता है. इसे लेकर नगर निगम के कार्यपालक अभियंता रविकांत और सहायक अभियंता तैयारी करते दिखे. बताया गया कि निगम क्षेत्र की 90 योजनाओं की तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति के अलावा अन्य सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं ऐसे में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में यह सभी योजनाएं भी शामिल हो सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन योजनाओं में सड़क, नाला, सौंदर्यीकरण , जीर्णोद्धार आदि योजनाएं शामिल हो सकते हैं.
इन विभागों से भी ले लिया जा रहा है योजना
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विभागों की चयनित हुई, पूरी हुई योजनाओं की लिस्ट ली जा रही है इनमें पंचायती राज विभाग, समेकित बाल विकास योजना, नगर विकासविभाग, कल्याणविभाग, योजना एवं विकास, डीआरडीए, कला संस्कृति, भवन निर्माण, शिक्षा विभाग, रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्मेंट, ग्रामीण कार्यविभाग, सामाजिक सुरक्षा और आधा दर्जन विभाग शामिल है.
संजय भारद्वाज की रिपोर्ट