Bihar News : सारण पुलिस ने 72 घंटे में 61 वारंटियों को किया गिरफ्तार, 1056 कुर्की, इश्तेहार और वारंट का किया निष्पादन

Bihar News : सारण पुलिस ने 72 घंटे में 61 वारंटियों को किया गिरफ्तार, 1056 कुर्की, इश्तेहार और वारंट का किया  निष्पादन

CHAPRA : पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के नेतृत्व में सारण जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान "विराट संकल्प" के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बीते 72 घंटों में जिले भर में कुल 1056 कुर्की, इश्तेहार, वारंट एवं सम्मन का निष्पादन किया गया है। इस अभियान की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि इस दौरान 61 वांछित वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा यह अभियान अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों के निष्पादन तथा न्यायिक प्रक्रियाओं को तेज़ करने के उद्देश्य से चलाया गया।

पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे कि वे लंबित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करें और वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के समक्ष प्रस्तुत करें। इस निर्देश का असर ज़मीनी स्तर पर साफ दिखा, जब जिले भर की पुलिस टीमों ने तत्परता दिखाते हुए रिकॉर्ड संख्या में निष्पादन किया। एसपी कुमार आशीष ने कहा, "यह अभियान कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी अपराधी कानून से ऊपर न हो। आगे भी ऐसे सघन अभियान जारी रहेंगे।"

एसपी ने कहा की पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें।

छपरा से शशि की रिपोर्ट                                     

Editor's Picks