ऑपरेशन सिंदूर में शहीद सब इंस्पेक्टर के बेटे को मिली सरकारी नौकरी, डीएम ने सौंपा नियुक्ति पत्र

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद बीएसएफ सब इंस्पेक्टर स्व. मो. इम्तियाज के बेटे को सरकार की तरफ से अनुकंपा पर सरकारी नौकरी प्रदान कर दी गई है।

Chhapra - ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी  गोलीबारी में  शहीद गड़खा प्रखंड के नारायणपुर निवासी बीएसएफ सब इंस्पेक्टर स्व. मो.  इम्तियाज के बेटे को सरकार की तरफ से अनुकंपा पर सरकारी नौकरी प्रदान कर दी गई है। सारण जिले के डीएम अमन समीर ने मो. इम्तियाज के बेटे मो. इमदाद रजा को नियुक्ति पत्र सौंपा। 

उनकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक के अनुरूप उन्हें निम्नवर्गीय लिपिक (LDC) के पद पर तैनाती दी गई है। बता दें मो. इम्तियाज के निधन के  बाद सरकार की तरफ से परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की गई थी।

शहीद पिता को किया याद


नियुक्ति पत्र मिलने के बाद मो. इमदाद रज़ा ने सरकार और जिलाधिकारी का आभार जताते हुए कहा कि वह अपने शहीद पिता की सेवा और त्याग को हमेशा याद रखकर ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।

जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि अनुकंपा आधारित नियुक्ति का उद्देश्य शहीद परिवारों को सम्मान देना और शीघ्र सहायता उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि 20 नवंबर को जिला अनुकंपा चयन समिति की बैठक में आवेदन की विस्तृत समीक्षा के बाद नियुक्ति की अनुशंसा की गई। सभी दस्तावेजों के सत्यापन के बाद समिति ने मो. रज़ा को पूरी तरह योग्य पाया।

डीएम ने यह भी कहा कि जिले में अनुकंपा आधारित नियुक्ति के सभी मामलों को अब एक महीने की समय-सीमा में निष्पादित किया जाएगा, ताकि पात्र परिवारों को अनावश्यक प्रतीक्षा न करनी पड़े। इसे शहीद परिवारों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता का उदाहरण बताया जा रहा है। वहीं सरकार द्वारा की गई इस नियुक्ति को शहीद के परिवार और स्थानीय लोगों ने सराहा है।

उल्लेखनीय है कि बीएसएफ सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज़ मई माह में जम्मू-कश्मीर की सीमा पर पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए थे। असाधारण पराक्रम के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें मरणोपरांत वीरचक्र से सम्मानित करने का निर्णय लिया था। अगस्त में आयोजित कार्यक्रम में शहीद की पत्नी शाहनाज अजीमा को यह सम्मान पत्र सौंपा गया था।