Mukhiya Dance with Bar Bala : ए मुखिया जी मन होखे त बोली...मुजफ्फरपुर में नगर पंचायत के मुख्य वार्ड पार्षद ने बार बालाओं के साथ लगाया ठुमका, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
Mukhiya Dance with Bar Bala : मुजफ्फरपुर में बाल बालाओं के साथ ठुमके लगाते एक जनप्रतिनिधि का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. हालाँकि मुख्य वार्ड पार्षद ने कहा की...पढ़िए आगे
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के एक नगर पंचायत के मुख्य वार्ड पार्षद का बाल बालाओं के साथ ठुमके लगाने का एक विडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। हालाँकि वायरल वीडियो की पुष्टि News4Nation नही करता है।
लेकिन वायरल वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह एक कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग बाल बालाओं के साथ ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें एक नगर पंचायत के मुख्य वार्ड पार्षद भी हैं। वही सूत्रो की माने तो वायरल वीडियो में मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के माधोपुर सुस्ता नगर पंचायत के मुख्य वार्ड पार्षद भी नजर आ रहे हैं। जिनके गोद में बैठकर बाल बालाओं द्वारा डांस किया जा रहा है।
हालाँकि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्य वार्ड पार्षद को लेकर कई तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है। वही मामले को लेकर जब हमने फोन पर मुख्य वार्ड पार्षद सैफ अली से बात की तो उन्होंने कहा कि यह वीडियो 15 से 20 दिन पुराना है। जब हम एक कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे तो कुछ लोगो के द्वारा जबरन बाल बालाओं को मेरे ऊपर बिठा दिया गया। यह मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई है।
https://x.com/news4nations/status/1853119255056625673?t=o03VSDQWoJfi9IthelLkUQ&s=19