Bihar CHO Exam: बिहार में CHO परीक्षा फर्जीवाड़े में EOU की बड़ी कार्रवाई, 12 ऑनलाइन सेंटर सील, 36 गिरफ्तार, 10 राज्यों के आरोपियों की तलाश जारी
Bihar CHO Exam: EOU ने बिहार में सामुदायिक स्वास्थ पदाधिकारी परीक्षा फर्जीवाड़े मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ईओयू ने इस मामले में 12 ऑनलाइन सेंटरों को सील कर दिया है। साथ ही 10 राज्यों के आरोपियों की तलाशी जारी है।
Bihar CHO Exam: बिहार में सामुदायिक स्वास्थ पदाधिकारी की परीक्षा में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद परीक्षा को रद्द कर दी गई थी। सीएचओ परीक्षा रविवार को 4500 पदों के लिए राज्य स्वास्थ समिति के द्वारा लिया गया था। बहाली परीक्षा में गड़बड़ी की सूचना मिलते ही EOU ने 12 जगहों पर छापेमारी की थी और करीब 36 लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं अब ईओयू ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 ऑनलाइन सेंटरों को सील कर दिया है।
36 आरोपी धराए
इस मामले में 36 आरोपियों को जेल भेजा गया है। जिनमें विश्वजीत कुमार वैशाली आईटी स्टाफ वी साइन,तारकेश्वर राय, सिवान ,ऑडिटर वी साइन, रंजीत कुमार,दीघा ,केंद्र अधीक्षक एकमे ऑनलाइन सेंटर दानापुर,विशाल कुमार,भागलपुर, एकमे ऑनलाइन सेंटर ,अनुपम कुमार मिश्रा ,वैशाली आई टी स्टाफ,एकमे ऑनलाइन सेंटर, रवि भूषण,बेगूसराय, केंद्र अधीक्षक,वायर ऑनलाइन सेंटर खगौल, आशीष रंजन, खगौल ,आई टी स्टाफ, नालंदा, कृष्ण गोपाल , आई टी स्टाफ,हिमांशु कुमार आई टी स्टाफ, विकाश कुमार आई टी स्टाफ,छोटी कुमार सिंह ,राहुल राज ,रामकृष्ण नगर परीक्षा नियंत्रक ,अमित कुमार एकम ऑनलाइन सेंटर दानापुर,आदर्श राज आई टी स्टाफ, श्रवण कुमार,किशन कुमार,अंकुल कुमार ,ऋषि राज, रतिमन कुमार ,कुंदन कुमार,गिरीश कुमार,अभ्यर्थी ,जुली कुमारी अभ्यर्थी ,अर्चना कुमारी अभ्यर्थी ,अंशु कुमारी ,अभ्यर्थी ,निर्मला कुमारी ,अभ्यर्थी ,ब्रजेश कुमार , निताई ऑनलाइन सेंटर मालिक,शुभम कुमार विश्क निताई ऑनलाइन सेंटर,दिलीप कुमार विश्क ,शुभम राज विश्क , रवि रंजन चौधरी, सौरभ कुमार,और राहुल कुमार विश्क निताई सेंटर स्टाफ शामिल हैं।
V साइन कॉन्ट्रैक्ट कंपनी ने करोड़ों में बेचा था डेटा
जानकारी अनुसार सीएचओ के 4500 पदों के लिए हुई परीक्षा में देश भर से लगभग 25 हजार फार्म फील अप नंबर का डेटा बेचा गया था। V साइन कॉन्ट्रैक्ट कंपनी के हेड नालंदा निवासी रवि भूषण ने सभी को डेटा बेचा था। रवि भूषण ने ही ऑनलाइन सेंटरों को भी तय किया था। बताया जा रहा है कि V साइन कॉन्ट्रैक्ट कंपनी को ही पूरे सेंटरों की जिम्मेवारी मिली थी।
25 हजार अभ्यर्थियों को भेजा गया था डेटा
जानकारी अनुसार करोड़ों में V साइन ने देशभर के 25 हजार अभ्यर्थियों को डेटा भेजा था। इसके पीछे माफिया अतुल वत्स का हाथ बताया जा रहा है जो जहानाबाद का निवासी है। आरोपी फिलहाल पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। बताया जा रहा है कि अन्य 10 राज्यों में भी इस मामले के आरोपी हैं जिनकी तलाश ईओयू कर रहा है। माफिया अतुल वत्स पटना के लगभग 3 ऑनलाइन सेंटरों पर पैसा लगाया है। वहीं रवि भूषण 10 ऑनलाइन सेंटरों पर पैसा लगाया है।
कई माफियाओं की तलाश जारी
वहीं माफिया संजीव मुखिया जो कि नालंदा का रहने वाला है ईओयू लगातार उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। संजीव मुखिया नीट, शिक्षक बहाली ,सिपाही बहाली ,सहित कई परीक्षाओं में पेपर लीक का आरोपित है। फिलहाल इओयू की रडार पर माफिया बड़ी मछली है जो परीक्षाओं में पेपर लीक,सेंटर मैनेज ,फर्जीवाड़ा ,सहित कई मामलों में फरार है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट