BIHAR CRIME - जमीन विवाद में दो गुटों के बीच जमकर चले लाठी ठंडे, 20 वर्ष बाद गांव लौटे परिवार को पीटकर किया अधमरा

BIHAR CRIME - 20 साल बाद गांव लौटे व्यक्ति के परिवार को गांव के कुछ लोगों ने लाठी डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया। घायल ने बताया कि वह गांव में मिली जमीन पर घर बनाना चाह रहे थे. जिसका कुछ लोग विरोध कर रहे थे।

BIHAR CRIME - जमीन विवाद में दो गुटों के बीच जमकर चले लाठी ठंडे, 20 वर्ष बाद गांव लौटे परिवार को पीटकर किया अधमरा

GOPALGANJ - जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के इटवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. जिसमें एक ही पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए।  जिन्हें तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां सभी का इलाज डॉक्टर के देखरेख में चल रहा था। जख्मी लोगों की पहचान गेंदा यादवा के बेटा रमेश यादव, रमेश यादव की उतनी उषा देवी और बेटा दुर्गा कुमार के रूप में किया गया।

दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि इटवा गांव निवासी जख्मी रमेश यादव पिछले 20 वर्ष पूर्व गुजरात चले गए थे। वहीं पर पूरा परिवार रहता था। पिछले एक माह पहले अपने घर वापस इटवा लौटे और अपना हिस्सा की मांग करने लगे। पांचों आपसी समझौता कराकर डेढ़ कट्ठा जमीन देने के लिए तैयार हो गये। जख्मी रमेश यादव हम लोग अपना जमीन पर नींव कि खुदाई कर थे। तभी आरोपियों द्वारा लाठी डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए। जिन्हें तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

जहां सभी जख्मी लोगों का इलाज डॉक्टर के देखरेख में चल रहा हैं। इस संदर्भ में दोनो पक्षों द्वारा ऊंचकागांव थाना में मामला दर्ज  किया गया है।  इस संदर्भ में  थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि  दोनों तरफ से मामला दर्ज किया गया है। तीन लोगों कोहिरासत में लेकर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा हैं।

REPORT - MANAN AHMAD

Editor's Picks