Bihar Crime: जॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्रीज के सीएमडी ने ठग लिए 14 करोड़, पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे,फेरा में पड़ना तय... निवेशकों का पानी में डूबा पैसा
Bihar Crime: जॉलीवुड इंडस्ट्रीज घोटाले का खुलासा हुआ है.14 करोड़ रुपये निवेशकों के ठगे जाने की सूचना है.कंपनी ने इनकम टैक्स भी नहीं जमा किया।
Bihar Crime: मुंगेर के जमालपुर में जॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्रीज के सीएमडी जितेंद्र कुमार राजीव को 14 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। कंपनी ने म्यूजिक प्रोडक्शन के नाम पर रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन असल में यह एक फर्जी निवेश योजना थी।
कंपनी ने निवेशकों से 2.56 लाख और 1.32 लाख रुपये जमा करवाए।निवेशकों को प्रति माह 15,000 और 7,500 रुपये देने का झांसा दिया गया।यह पैसा कंपनी द्वारा बनाए गए गानों को सुनने के बदले दिया जाना था।कंपनी के पास निवेश योजना चलाने का कोई वैध लाइसेंस नहीं था।कंपनी ने इनकम टैक्स भी नहीं जमा किया।
अगस्त 2024 में कंपनी दिवालिया हो गई।सीएमडी जितेंद्र कुमार राजीव फरार हो गया। 600 निवेशकों के 14 करोड़ रुपये फंस गए।
पुलिस ने सीएमडी को गिरफ्तार कर पूछताछ की।सीएमडी ने स्वीकार किया कि उसने निवेशकों के पैसे का निवेश नहीं किया।उसने जमीन और वाहन खरीदे थे।पुलिस ने कंपनी के अन्य अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया है।पुलिस ने कंपनी के दफ्तर से कई दस्तावेज जब्त किए हैं।
निवेशक कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाना चाहते हैं।वे अपनी गाढ़ी कमाई वापस पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।बहरहाल जॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्रीज घोटाला एक बड़ा झटका है। इसने लोगों के विश्वास को तोड़ा है। पुलिस को इस मामले में दोषियों को कड़ी सजा दिलानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे घोटाले न हो सकें।
रिपोरट- मो. इम्तियाज खान