Bihar Crime: पटना में भोरे भोर अपराधियों ने जमकर की फायरिंग, दुर्गा पूजा के दौरान दो लोगों को किया गोलियों से छलनी, एक की मौत
Bihar Crime: राजधानी पटना में अपराध की वारदात के आंकड़ों में कमी होती नहीं दिख रही है. पुलिस के दावा के उलट अपराध की घटनाओं में इजाफो हो रहा है. ताजा मामला राजधानी में अपराधी एक बार फिर बेलगाम होते नजर आ रहे हैं दो दिनों में दो वारदातों को अंजाम देकर अपराधियों ने पटना पुलिस को खुली चुनौती दी है।पटना से सटे शाहपुर थाना क्षेत्र में तड़के सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका सहम उठा है ।दरअसल दुर्गा पूजा की धूम के बीच दोहरे हत्या कांड की घटना को अंजाम देने की कोशिश दो अज्ञात अपराधियों ने की है ।
घटना में एक व्यक्ति कन्नू साह की मौत तो वही दूसरा राजू मांझी घायल को अस्पताल में इलाजरत किया गया है।घटना की जानकारी देते हुए एसडीपीओ _1दानापुर दीक्षा भवड़े ने बताया की 11 अक्टूबर की अहले सुबह साढ़े 6 बजे दो अज्ञात अपराधियों द्वारा दो व्यक्तियों को गोली मारी गई है जिसमे एक की मौत तो वही दूसरा गंभीर रूप से घायल युवक राजू मांझी को अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।फिलहाल घटना स्थल पर पहुंची पुलिस की तहकीकात इस मामले में जारी है।घटना की मंशा और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस घटना के हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।
गौरतलब हो की गुरुवार की शाम पटना सिटी इलाके के खांचेकला थाना क्षेत्र में एक युवक के सर में खरीदारी के दरम्यान गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया जिसकी सूचना पर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए घटना में शामिल एक अपराधकर्मी और हत्या में इस्तेमाल किए गए पिस्टल को बेरामद किया है वही घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है फिलहाल शाहपुर थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्या की कोशिश में शामिल अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे और मानवीय सूचना संकलन कर आगे की करवाई मे जुट गई है।
रिपोर्ट- अनिल कुमार