Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में तमंचे पर डांस, हथियार के साए में डीजे के धुन पर एक युवक का पिस्टल नाच, वीडियो वायरल

मुजफ्फरपुर में हथियार लहराकर डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में शख्स जिसके हाथ में तमंचा है युवकों की टोली में डांस कर रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस जांच में जुटी है।

 Dance on pistol in Muzaffarpur
तमंचे पर डांस- फोटो : Reporter

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में एक बार फिर डीजे के धुन पर एक युवक का पिस्टल ले कर डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है. मुजफ्फरपुर में एक बार फ़िर सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का मामला सामने आया है जहां एक कार्यक्रम के दौरान युवक की टोली में एक युवक द्वारा डीजे के धुन पर पिस्टल लहराने का मामला सामने आया  है .जिसका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है .

 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.वही सूत्रों की माने तो वायरल वीडियो कांटी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां एक शादी समारोह के दौरान डीजे की धुन  पर हथियार लहराते एक युवक डांस कर रहा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिस वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि एक युवक हाथ में हथियार लिए हुए डांस करते दिख रहा है हालाकि वायरल कहा का है इसकी पुष्टि News4Nation नहीं करता है.


फिलहाल वायरल वीडियो सामने आने के बाद जिले के कांटी थाना की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है और वायरल वीडियो में डीजे पर हथियार ले कर डांस करने वाले युवक की तलाश में लग गई है. बता दें कि मुजफ्फरपुर में इन दिनों लगातार हथियार लहराने का मामला सामने आ रहा है वही कभी डीजे पर डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है या फिर हथियार लेकर रिल्स बना कर वीडियो वायरल किया है रहा है वहीं पुलिस प्रशासन इसको लेकर लगातार कार्रवाई भी कर रही है,लेकिन इन युवकों पर थोड़ा सा भी पुलिस के कारवाई का खौफ नहीं दिखता है.

रिपोर्टर- मणि भूषण शर्मा

Editor's Picks