Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में कलयुगी पिता की हैवानियत , बेटे को जलाकर मार डाला

मुजफ्फरपुर में संपति के लिए एक कलयुगी पिता ने अपने ही पुत्र की जला कर हत्या कर दी है. इलाके में हड़कंप मच गया है.

कलयुगी पिता की करतूत
कलयुगी पिता की करतूत- फोटो : Reporter

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। संपत्ति के विवाद में एक पिता ने अपने ही बेटे को जलाकर मार डाला है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।घटना मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के दिवान रोड स्थित जगदीश चौधरी के घर की है। आरोप है कि जगदीश चौधरी ने अपने 35 वर्षीय बेटे मुकेश कुमार को संपत्ति के लिए जलाकर मार डाला।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी जगदीश चौधरी, उसके भाई रत्नेश कुमार, रत्नेश की पत्नी और मुकेश कुमार की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मुजफ्फरपुर में  संपति के लिए एक कलयुगी पिता ने अपने ही पुत्र की जला कर हत्या कर दी है. सुचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच के बाद पिता भाई भाई की पत्नी और मां को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है.

नगर थाना क्षेत्र के दिवान रोड का है जहा के निवासी जगदीश चौधरी के उपर अपने ही पुत्र 35 वर्षीय मुकेश कुमार की संपति के लिए जला कर हत्या कर देने का आरोप लगा है वही इस घटना की सूचना मिलते ही आस पास के लोगों के बीच कई तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है वही इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नगर थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंच मामले की जांच किया और जांच के बाद मृतक मुकेश कुमार के पिता जगदीश चौधरी भाई रत्नेश कुमार  रत्नेश कुमार की पत्नी और मृतक मुकेश कुमार के मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर आगे कि कारवाई में जुटी हुई है.

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा

Editor's Picks