Bihar Crime: मुंगेर में स्कॉर्पियो से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, चालक व तस्कर फरार
बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब की तस्करी पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है. हालांकि पुलिस-प्रशासन की सख्ती के कारण आए दिन तस्कर पकड़े भी जाते हैं. पुलिस द्वारा कार्रवाई करने के बावजूद भी शराब की तस्करी चोरी-छिपे की जा रही है.
Bihar Crime: मुंगेर जिले के वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के श्रीमतपुर मुहल्ले में रविवार की मध्यरात्रि पुलिस ने एक स्कॉर्पियो वाहन से 406 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। शराब तस्करों को पुलिस की भनक लगते ही वे वाहन छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो से शराब की तस्करी कर श्रीमतपुर लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की। मौके पर पुलिस ने देखा कि कुछ लोग स्कॉर्पियो से शराब के कार्टून उतार रहे थे। पुलिस को देखकर सभी फरार हो गए।
जब्त की गई शराब में रॉयल स्टेग, इंपीरियल ब्लू, ओल्डमंक, और ऑफिसर च्वाइस जैसी विभिन्न कंपनियों की बोतलें थीं। पुलिस का मानना है कि इस शराब को किसी अन्य स्थान पर छिपाकर रखा जाना था ताकि बाद में इसकी बिक्री की जा सके।
जांच में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया। जब्त की गई स्कॉर्पियो का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 11 पीबी-3119 एक थ्री व्हीलर वाहन का था। एसडीओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और फरार चालक व तस्करों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान