Bihar Crime: 48 घंटे में पुलिस पर शराब तस्करों ने दूसरी बार किया हमला, एक अधिकारी गंभीर रुप से घायल, महकमें में मचा हड़कंप

शराब तस्करों ने पुलिस पर किया हमला

Bihar Crime: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद इसकी तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. यहीं नहीं तस्करों का मनोबल इतना उंचा है कि छापेमारी करने गई पुलिस पर वे हमला करने से भी नहीं डर रहे हैं. कटिहार में शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. शराब की सूचना पर छापेमारी करने के लिए गई  पुलिस पर शराब के धंधेबाजों ने हमला कर दिया. 

इस हमले में एक पुलिस अधिएकारी घायल हो गया है. अधिकारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है. 

सेमापुर थाना क्षेत्र के सुखासन गांव के इस घटना के बारे में घायल पुलिसकर्मी के सहयोगी ने बताया कि वह लोग शराब की सूचना पर सुखासन गांव में छापेमारी के लिए गए थे इस दौरान दबिया से मारकर पुलिस अवर निरीक्षक दशरथ कुमार को गंभीर रूप से घायल कर दिया जबकि आक्रोशित भीड़ ने उनके सहयोगी के बंदूक को छिनने के प्रयास के क्रम में तोड़ दिया.

बता दें दो दिन पहले भी सहायक थाना क्षेत्र के गौशाला में शराब की सूचना पर गई पुलिस टीम पर भी हमला हुआ था.

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह


Editor's Picks