Bihar Crime: पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला, जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी, वाहन क्षतिग्रस्त

पुलिस टीम पर तस्करों का हमला

Bihar Crime: कटिहार में पुलिस टीम पर तस्करों ने हमला किया है.  शराब की सूचना पर तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर हमला किया गया है. तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर आक्रोशित भीड़ ने हमला कर दिया.

घटना सहायक थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज गौशाला के पास की. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है शराब की सूचना पर डायल 112 मोटरसाइकिल पर सवार पुलिस के जवान छापेमारी के लिए गए थे. 

 पुलिस को देखते हीं शराब तस्कर भागने के क्रम में घायल हो गया, इसी बात को लेकर पूरे मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस पर हमला बोल दिया.

पुलिस जवान किसी तरह अपना जान बचाते हुए मोटरसाइकिल छोड़कर ही भाग गये. आक्रोशित लोगों ने पुलिस के डायल 112 मोटरसाइकिल को पुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया, फिलहाल इस मामले पर जांच हो रही है.

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह


Editor's Picks