Bihar Crime News - बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी, राजद नेता के पिता की चाकू गोदकर हत्या

Bihar Crime News - मुंगेर में अपराधियों ने राजद के पंचायत अध्यक्ष कुंदन कुमार के पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक के पुत्र ने घटना को लेकर आशंका जताई है कि उसके पिता की जमीन विवाद में हत्या की गई है।

राजद के पंचायत अध्यक्ष के पिता की निर्मम  हत्या
राजद के पंचायत अध्यक्ष के पिता की निर्मम हत्या - फोटो : Social Media

Munger - मुंगेर में बेखौफ अपराधियों ने राजद के पंचायत अध्यक्ष के पिता की निर्मम  हत्या कर दी । घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मृतक रविवार की रात अपने घर के बाहर चौकी पर सोया हुआ था । इस दौरान बदमाशों ने चाकू मारकर  वृद्ध व्यक्ति  मौत के घाट उतार दिया । 

मृतक के पुत्र ने कहा 

इस मामले को लेकर मृतक के पुत्र का कहना है कि जब अहले सुबह घर की ही एक सदस्य उन्हे जगाने गया तो मालूम चला कि उसके पिता की किसी ने जान ले ली है। मृतक के पुत्र ने कहा कि शव को देखने कही ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बदमाशों ने मेरे पिता को सोने के दौरान मुहं को दबाकर सिर आंख कान पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर जान ले ली । मृतक के पुत्र ने घटना को लेकर आशंका जताई है कि उसके पिता की जमीन विवाद में हत्या की गई है। क्योंकि पिछले दिनों कुछ लोगों के साथ भूमि विवाद का मामला चल रहा था । 

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी 

वहीं स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस औऱ एफएसएल की टीम मौंके पर पहुंची । पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है । इस मामले को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि   पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने  के बाद ही हत्या की वजह स्पष्ट हो पाएगी। 

रितिक की रिपोर्ट 

Editor's Picks