BIHAR CRIME NEWS: शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब का कारोबार जारी, 10,000 लीटर विदेशी शराब किया गया विनिष्ट

बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब की तस्करी लगातार जारी है। मुजफ्फरपुर में एक बार फिर इसी कड़ी में एक बड़ी कार्रवाई हुई है। सदर थाना पुलिस ने विभिन्न मामलों में जब्त किए गए लगभग 10,000 लीटर विदेशी शराब को आज पुलिस लाइन में नष्ट कर दिया।

विदेशी शराब किया गया  विनिष्ट

BIHAR CRIME NEWS: बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब का कारोबार लगातार जारी है। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर के सदर थाना पुलिस ने विभिन्न मामलों में जब्त की गई लगभग 10,000 लीटर विदेशी शराब को आज पुलिस लाइन में नष्ट किया।

न्यायालय के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई। इस दौरान उत्पाद विभाग के अधिकारी और मुसहरी के अंचलाधिकारी भी मौजूद रहे।

अंचलाधिकारी मुसहरी ने बताया कि सदर थाना पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब को न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद नष्ट किया गया है।विनष्टीकरण की प्रक्रिया पुलिस, उत्पाद विभाग और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों की निगरानी में की गई।

रिपोर्टर: मणि भूषण शर्मा

Editor's Picks