Bihar Crime News: क्या यहीं है मंगलराज! सीएसपी संचालक पर हमले के बाद विधायक मंसूरी का नीतीश सरकार पर हमला
लूट के दौरान अपराधियों की गोली से घायल हुए सीएसपी संचालक दीनानाथ कुमार और उनके परिजन से स्थानीय कांटी के आरजेडी विधायक इसराइल मंसूरी मिले। इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला।
Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना और सीएसपी संचालक दीनानाथ कुमार पर हुए हमले के बाद स्थानीय आरजेडी विधायक इसराइल मंसूरी ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है। विधायक मंसूरी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद कहा कि सुशासन बाबू के राज में अपराध चरम पर है और आम लोगों की सुरक्षा खतरे में है।
मंसूरी ने कहा, "मुजफ्फरपुर में आए दिन लूट, हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं। लेकिन सरकार को बिहार में सुशासन नजर आ रहा है, यह तो सुशासन बाबू ही बता सकते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "राजद के शासनकाल में अपराध को जंगलराज कहा जाता था, लेकिन अब सुशासन बाबू के राज में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है।"
विधायक ने आरोप लगाया कि पुलिस शराब और बालू के मामलों में ज्यादा व्यस्त है और आम लोगों की सुरक्षा की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि महिलाएं सड़कों पर सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं और छिनताई जैसी घटनाएं आम हो गई हैं।
दो दिन पहले, कांटी थाना क्षेत्र के सदादतपुर शनि मंदिर के पास तीन अपराधियों ने एक बाइक से आकर सीएसपी संचालक दीनानाथ कुमार पर हमला किया था। अपराधियों ने कुमार को गोली मारकर करीब 8-10 लाख रुपये लूट लिए थे।
रिपोर्टर: मणि भूषण शर्मा