Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में शादी समारोह के दौरान टेंट हाउस संचालक के पैर में लगी गोली, अस्पताल में चल रहा है इलाज
Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में एक शादी समारोह के दौरान टेंट हाउस संचालक के पैर में गोली लग गयी. घटना के बाद अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है...पढ़िए आगे
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में उस समय हड़कंप मच गया. जब एक शादी समारोह के दौरान अचानक टेंट हाउस संचालक के पैर में गोली लग गयी. जिसके बाद वह जख्मी होकर बेहोश हो गया. जब होश आया तो खुद को अस्पताल के बेड पर पाया. आपको बता दें कि यह चौँकाने वाला मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र का है, जहाँ शेरपुर गाँव में एक शादी में गये टेंट हाउस संचालक नीरज कुमार रात के करीब 1 बजे शादी समारोह के बाद कुर्सियां समेट रहा था. तभी उसके पैर में जोर से चोट लगी, जिससे वो बेहोश हो गया. बाद में जब उसे होश आया तो वो अस्पताल के बेड पर था. उसके पैर में गोली लगी थी. फिलहाल उसका इलाज शहर के एक अस्पताल में चल रहा है.
मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले 40 वर्षीय नीरज कुमार करीब 8 वर्षों से टेंट और इवेंट का काम करते है, कल रात भी शेरपुर में एक शादी समारोह में उनका टेंट लगा था. देर रात करीब एक बजे वो अपने टेंट का सामान समेट रहे थे. तभी उनके पैर में जोर से चोट लगी. बाद में समझ आया कि उन्हें गोली लगी है. गोली कैसे और कहाँ से चली ये उन्हें समझ नहीं आया. जब वो होश में आए तो खुद को अस्पताल के बेड पर पाया. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुटी है.
वही पूरे मामले को लेकर एसडीपीओ टाउन टू बिनीता सिन्हा ने कहा कि गोली लगने से संबंधित किसी भी घटना की कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है. किस व्यक्ति को गोली लगी और कैसे लगी है. इस बात की जानकारी अभी तक भी पुलिस को नहीं मिला है. युवक को चोट लगी या गोली लगी है. फिलहाल पुलिस को सूचना नहीं दी गयी है. जानकारी मिलने के बाद मामले की जांच और कार्रवाई की जाएगी. आवेदन मिलने के बाद आगे की कर्रवाई किया जाएगा।फ़िलहाल युवक अभी इलाजरत है.
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट