Bihar crime News: पटना में वार्ड पार्षद के चाचा की दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्या, नौ साल पहले इसी तरह हुआ था मृतक के भाई का मर्डर, सामने आई बड़ी वजह

Bihar crime News: राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। अपराधी ने दानापुर में घर में घुसकर वार्ड पार्षद के चाचा की गौली मारकर हत्या कर दी है। मृतक के भाई की हत्या भी ठीक इसी तरह नौ साल पहले की गई थी।

bihar crime news

PATNA: राजधानी पटना के दानापुर के नयाटोला इलाके में एक सनसनीखेज घटना हुई है। गुरुवार शाम को दो बाइक सवार अपराधियों ने वार्ड 15 के पार्षद सुजीत कुमार के चाचा और जमीन कारोबारी, 70 वर्षीय पारस राय की गोली मारकर हत्या कर दी। बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े पारस राय नाम घर में घुसकर बैक टू बैक गोलियां मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। इस दौरान उसे पांच गोली मारी गई। आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

दरअसल, पूरा मामला दानापुर के नयाटोला का है। मृतक पारस राय वार्ड पार्षद सुजीत कुमार के चाचा और जमीनी कारोबारी थी। जानकारी अनुसार दो बाइक सवार अपराधियों ने घर में घुसकर पारस राय पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इलाज के दौरान  उनकी मौत हो गई। घटना का मुख्य कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, इस घटना के पीछे जमीन विवाद हो सकता है। पारस राय पहले भी जमीन विवाद के मामले में जेल जा चुके थे।

जानकारी अनुसार जमीन विवाद में पारस राय जेल भी गए थे। फिलहाल वह जेल से जमानत पर आए थे। इस तरह की घटना को शूटर ही अंजाम दे सकते हैं। घटना के पीछे जमीन विवाद या पैसे का लेन-देन हो सकता है। मगर पुलिस अभी कुछ कहने में परहेज कर रही है। एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

बताया जा रहा है कि, नौ साल पहले पारस राय के भाई केदार राय की भी घर में घुस कर हत्या की गई थी। तब केदार वार्ड पार्षद थे। वहीं पुलिस अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं कर पाई है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। वहीं इसी तरह की एक घटना फुलवारीशरीफ में भी हुई है। यहां वार्ड पार्षद अंशु कुमारी के पति सुनील कुमार को उनके कार्यालय के बाहर गोली मारी गई है। सुनील कुमार जमीन कारोबारी भी हैं। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

Editor's Picks