Bihar Crime: जिस थाने में थे दारोगा उसी जेल में देह का धंधा चलाने वाले रिटायर्ड दारोगा को किया गया बंद, महिलाओं की करते थे दलाली, एसपी के एक्शन से अपराधियों में हड़कंप

नगर थाना में दरोगा बनकर कभी रौब दिखाते थे आज उसी थाने के हवालात में रिटायर्ड दारोगा आर एन शर्मा को औरतों की दलाली और वैश्यावृति कराने के आरोप में बंद होना पड़ा है.

महिलाओं का दलाल
महिलाओं का दलाल- फोटो : Reporter

BIHAR CRIME NEWS:  मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में एक रिटायर्ड दरोगा एसएन शर्मा को दो महिलाओं के साथ गिरफ्तार किया गया है। शर्मा मोतिहारी जिला के नगर थाना, पताही और डुमरियाघाट थाने में पहले पदस्थापित रह चुके हैं।

पुलिस ने शर्मा के घर से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान और दो चेक बरामद किए हैं। गिरफ्तार लोगों के मोबाइल फोन से कई लड़कियों के फोटो और उनके रेट व पसंद के बारे में चैटिंग मिली है। पुलिस ने बताया कि शर्मा रिटायर्ड होने के बाद मोतिहारी में जमीन खरीदकर घर बनाया था और वहीं से सेक्स रैकेट चला रहा था।

यह मामला तब प्रकाश में आया जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली। पुलिस ने शर्मा के घर पर छापा मारा और उसे रंगे हाथों धर लिया। छापेमारी के दौरान सदर डीएसपी जीतेश कुमार पांडेय, नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार और केसरिया शक्ति बल की टीम मौजूद थी।मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पुलिस ने  बड़ी करवाई करते हुए सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए रिटायर्ड दरोगा के साथ दो महिला को गिरफ्तार किया है।वही पुलिस ने रिटायर्ड दरोगा के घर से भारी मात्रा में आपत्तिजनक समान भी बरामद किया है।वहीं गिरफ्तार रिटायर्ड दरोगा व महिला के जपत मोबाइल से कई खुलासा हुआ है।मोबाइल से लड़की का फोटो भेजकर रेट व पसंद का भी चैटिंग मिला है।नगर थाना में पोस्टेड दरोगा रिटायर्ड होने के बाद से अगरवा मुहल्ले में घर बनवाकर सेक्स रैकेट का धंधा करते थे ।एसपी के गुप्त सूचना मिलने पर एक टीम बनाकर करवाई में बड़ा खुलासा हुआ है।पुलिस जप्त मोबाइल खंगालने व पूछताछ में जुटी है।

गिरफ्तार रिटायर्ड दरोगा एसएन शर्मा बताये जा रहे है।जो मोतिहारी जिला के नगर थाना,पताही,डुमरियाघाट सहित थाना में पोस्टेड रह चुके है।बताया जा रहा है कि वह जहानाबाद जिले के मकदुमपुर थाने के आमोपुर गांव का रहने वाला है.वह रिटायर्ड के बाद मोतिहारी में जमीन खरीदकर घर बनवाकर सेक्स रैकेट का धंधा का संचालन करते थे।

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के लगातार कार्रवाई  से हड़कंप मचा हुआ है।अभी आरपीएफ के इंस्पेक्टर के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल ही रहा था कि एसपी के निर्देश पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई  करते हुए सैक्स रैकेट चलाने वाले रिटायर्ड दरोगा को दो महिलाएओ के साथ गिरफ्तार कर लिया ।पुलिस ने रिटायर्ड दरोगा के घर से भारी मात्रा में कंडोम सहित कई आपत्तिजनक समान बरामद किया है ।वहीं पुलिस ने दो चेक भी जप्त किया है ।वही गिरफ्तार रिटायर्ड दरोगा व महिला के मोबाइल से कई लड़कियों के सौदा करते फोटो व ऑडियो भी मिला है।पुलिस गिरफ्तार रिटायर्ड दरोगा व महिला से पूछताछ में जुटी है।वही पुलिस को जप्त मोबाइल से सेक्स रैकेट चलाने के साक्ष्य भी मिला है।पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार

Editor's Picks