BIHAR CRIME - सरेंडर नहीं करने वाले अपराधी के घर पर हुई कुर्की, SSP के आदेश पर हुई कार्रवाई

BIHAR CRIME - दो साल से फरार आरोपी के घर पर आज पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार आरोपी को कई बार सरेंडर करने के लिए घर पर इश्तिहार चिपकाया गया था। लेकिन उसने सरेंडर नहीं किया।

BIHAR CRIME - सरेंडर नहीं करने वाले अपराधी के घर पर हुई कुर्की, SSP के आदेश पर हुई कार्रवाई
आरोपी के घर की हुई कुर्की- फोटो : SANTOSH KUMAR

GAYA - वरीय पुलिस अधीक्षक गया आशीष भारती के निर्देशानुसार वारंट , इश्तिहार,और कुर्की के निष्पादन हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बोधगया थाना की पुलिस ने फरार चल रहे एक अपराधी के घर पर कुर्की किया है। 

शुक्रवार को थाना इलाके के नेवतापुर निवासी रोशन पांडे के घर पर कुर्की किया है, दो वर्षों से लगातार फरार चल रहे अपराधी रोशन पांडे को सरेंडर करने के लिए पुलिस ने कई बार उसके घर पर इश्तहार चिपकाया। लेकिन इसके बाबजूद भी फरार अभियुक्त रोशन पांडे ने आत्मसमर्पण नहीं किया। इसे देखते हुए बोधगया थाना की पुलिस आगे की कानूनी करवाई करते हुए कुर्की किया है।

इस मामले में बोधगया थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कांड संख्या 640/22 के नामजद आरोपी रोशन पांडे के घर पर कुर्की की गई है,उन्होंने कहा कि आरोपी रोशन पांडे को कई बार आत्मसर्पण करने के लिए उसके घर पर इश्तहार चिपकाई गई थी।

गया से संतोष कुमार की रिपोर्ट


Editor's Picks