BIHAR CRIME - बस स्टैंड पर हो रही थी हथियारों की खरीद बिक्री, दो हथियार तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
BIHAR CRIME - बिहार में हथियारों की मंडी कहे जानेवाले मुंगेर में अब बस स्टैंड में भी हथियारों की खरीद बिक्री शुरू हो गई है। यहां पुलिस ने दो तस्करों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने एक अन्य बदमाश को भी पकड़ा है।
MUNGER - अवैध हथियारों के निर्माण के लिए प्रसिद्ध मुंगेर जिले में अब बस स्टैंड पर भी हथियारों की खरीद बिक्री शुरू कर दी गई है। यहां सहरसा से हथियार खरीदने आए हथियार तस्कर सहित मुंगेर के हथियार तस्कर को कोतवाली पुलिस ने बस अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है । उसके निशानदेही पर हजरतगंज बाड़ा से एक अन्य तस्कर को भी दो बैरल के साथ गिरफ्तार किया है।
दरअसल मुंगेर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मुंगेर बस स्टैंड में हथियारों की डिलेवरी होने वाली है । जिसके बाद कोतवाली पुलिस के द्वारा सिविल ड्रेस में जाल बिछा वहां दो लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें से एक की पहचान सहरसा निवासी भावेश कुमार और दूसरे की पहचान मुंगेर के बेलनबाजार निवासी मिस्टर याफ़त के रूप में की गई । जब पुलिस के द्वारा इसे सर्च किया गया तो उसके पास से पुलिस ने काले पानी से एक अर्धनिर्मित पिस्टल को बरामद किया ।
पूछताछ के बाद पता चला कि सहरसा से पिस्टल खरीदने भावेश मुंगेर आया था । जब इस मामले में मुंगेर निवासी मिस्टर याफ़त से पूछ ताछ कि तो उसने बताया कि मै ये अधनिर्मित पिस्टल हजरतगंज निवासी मो. परवेज कासिमबाजार थाना के यहा से लाकर भावेश कुमार को देने आया था। जिसके बाद पुलिस के द्वारा मो परवेज के यहां छापेमारी कर पिस्टल का दो बैरल के साथ उसे गिरफ्तार किया।
जिसके बाद पुलिस के द्वारा तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई किया जा रहा है । इस मामले में सदर एसडीपीओ ने बताया कि हथियार तस्करों के खिलाफ मुंगेर पुलिस लगातार अभियान चला रही है । और इससे मुंगेर पुलिस को सफलता भी मिल रही है>
REPORT - MD. IMTIYAZ KHAN