Bihar News: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, खुला राज तो बेटा-बेटी ने भी पीट लिया माथा
पडोषी का साथ इतना भाया कि उसने अपने दो बेटा और बेटी को छोड़ कर अपने पति की हत्या करा दी. पुलिस ने जब दबोचा तो सारे राज एक कर उगलने लगी तो परिजन दंग रह गए।
Bihar News: 15 साल से पानीपत में पत्नी के साथ रहने वाले रवीन को शायद तब पता नहीं होगा कि उसकी जान लेने वाला कोई और नहीं उसकी पत्नी हीं होगी। दरअसल रवीन की पत्नी पिंकी देवी का उसके पडोषी से चक्कर चलने लगा. इसकी खबर रवीन को लगी तो उसने पत्नी को समझाया। पिंकी देवी के अफेयर की खबर से लोग अनजान नहीं थे। लोग जितना हीं उसे समझाते वह अपने पडोषी के उतना हीं निकट होती गई और एक दिन रवीन की हत्या हो गई।
खगड़िया के परबत्ता प्रखण्ड अंतर्गत कन्हैयाचक के रवीन चौधरी अपनी पत्नी सहित चार बच्चों को लेकर पिछले 15 वर्षों से पानीपत में रहता था।अचानक ही पानीपत की पुलिस ने रवीन चौधरी के भाई को फ़ोन कर बताया कि आप के भाई की हत्या हो गई है।
जैसे ही गाँव मे लोगों को पता चला कि रवीन कि हत्या हो गई।लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि उसकी पत्नी ने ही यह हत्या करवाई होगी।हालांकि जब पानीपत पुलिस ने पत्नी पिंकी देवी को कस्टडी में लिया तब सब कुछ स्पष्ट हो गया।
दरअसल पिछले कई सालों से पिंकी देवी का चक्कर उसी के पड़ोसी सोनू कुमार से चल रहा था।लेकिन जब रवीन चौधरी को जब इस बात का पता चला तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया।अतएव पिंकी देवी ने अपने आशिक से मिलकर अपने पति का गला रेत कर हत्या कर दी।
रवीन चौधरी के भाई आमोद चौधरी जो पानीपत में ही रहते थे उन्होंने बताया कि पिछले कई सालों से मेरे भाई की पत्नी का चक्कर वहीं के सोनू कुमार से चल रहा था।एक बार पहले भी पिंकी देवी ने अपने आशिक से मिलकर मेरे भाई का मार मार कर हाथ पैर तोड़वा दिया था।
भाई आमोद चौधरी ने बताया कि मेरे भाई ने पानीपत में एक घर भी बनाया था जिसे पिंकी देवी अपने नाम से करवाने के लिए दबाब देती थी लेकिन मेरा भाई उसके गलत चरित्र की होने के कारण कभी तैयार नहीं हुआ।
बताते चलें कि 2 बेटी और 2 बेटे होने का बाबजूद पिंकी देवी ने अपने अफेयर के चक्कर मे पति को मरवा डाला। अब उनके शव को पानीपत से लाकर परबत्ता के कन्हैयाचक गाँव मे दाह संस्कार की तैयारी की जा रही है।
रिपोर्ट- अमित कुमार