Bihar News - कुएं में डूबने से 7 साल और 5 साल के भाई बहन की मौत, ग्रामीणों ने प्रशासन से कर दी बड़ी मांग

Bihar News -घर से बाहर खेलने के निकले 7 साल और 5 साल के भाई बहन की कुएं में डूबने से मौत हो गई । इसके घटना के बाद ग्रमीणों से प्रशासन से बड़ी मांग कर दी ।

भाई बहन की कुएं में डूबने से मौत

Bihar News - मुगेंर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के माहपुर गांव में कुएं में डूबने से ममेरे-फुफेरी भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान माहपुर गांव निवासी मनीष देव के सात वर्षीय बेटे ऋषि राज और असरगंज थानाक्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी राकेश कुमार की पांच वर्षीय बेटी वैष्णवी सिंह के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार वैष्णवी अपने नानी के घर माहपुर आई हुई थी ।परिजनों के मुताबिक, दोनों बच्चे सोमवार को खेलने के लिए घर से बाहर निकले थे। जब काफी देर तक वे वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की।

 इसी दौरान घर के पास मुख्य सड़क से सटे कुएं में ग्रामीणों की मदद से जब झगड़ डाला गया तो झगड़ में फंस दोनों को बाहर निकाला । इलाज के लिए तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ऋषि राज दो भाइयों में सबसे छोटा था, जबकि वैष्णवी दो बहनों में बड़ी थी। इस हादसे ने दोनों परिवारों के साथ-साथ पूरे गांव को गहरे शोक में डाल दिया है। हर ओर मातमी सन्नाटा पसरा है और ग्रामीणों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।

 घटना की सूचना मिलते ही तारापुर के जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि दोनों बच्चों की मौत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा राहत योजना के तहत परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। दो मासूमों की असमय मौत ने पूरे माहपुर गांव को स्तब्ध कर दिया है। ग्रामीण प्रशासन से आग्रह कर रहे हैं कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए कुओं पर उचित ढक्कन लगाए जाएं ।

मुगेंर से इम्तियाज की रिपोर्ट


Editor's Picks