Bihar News: मुजफ्फरपुर में हत्याकांड का आरोपी फरार, पुलिस ने बदमाश की संपत्ति की जब्त

मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक हत्या के मामले में फरार आरोपी के घर पर कुर्की की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई हाल ही में कटरा थाना क्षेत्र में हुई एक चाकूबाजी की घटना के सिलसिले में की गई है।

हत्या के आरोपी की संपत्ति कुर्क
हत्या के आरोपी की संपत्ति कुर्क- फोटो : Reporter

Bihar News: मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक हत्या के मामले में फरार आरोपी की संपत्ति कुर्क कर दी है। यह घटना बीते दिनों मेले में हुई चाकूबाजी की घटना से जुड़ी है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी।

पुलिस के अनुसार, इस मामले में नामजद आरोपी गणेश दास घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी।जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले कटरा में एक मेले के दौरान हुई कहासुनी में तीन युवकों पर चाकू से हमला किया गया था। इस हमले में एक युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया था। न्यायालय से कुर्की का आदेश मिलने के बाद पुलिस टीम आरोपी के घर पहुंची और कुर्की की कार्रवाई की।

मामले के संबंध में कटरा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि इस घटना में तीन युवक घायल हुए थे, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में अन्य आरोपी नितेश दास ने आत्मसमर्पण कर दिया है। जबकि एक आरोपी गणेश दास लगातार मामले में फरार चल रहा था जिसके बाद आज आरोपी गणेश दास के घर की कुर्की जाप्ति की गई है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा

Editor's Picks