Bihar News: बालू माफियाओं के खिलाफ निर्णायक प्रहार...एक दिन में 83 जगहों पर हुई छापेमारी, सबसे अधिक...

बिहार में बालू माफियाओं के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है. सोमवार को कई जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. खनन विभाग की तरफ से यह कार्रवाई की जा रही है.

Bihar News, बालू माफिया, बालू कारोबार, सोन नदी
बालू खनन का file- फोटो : GOOGLE

Bihar News: बालू माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. सोमवार को 83 जगहों पर छापेमारी की गई. खान एवं भूतत्व विभाग ने बताया है कि 20 लाख से अधिक की राशि वसूली गई है. सबसे अधिक अरलव में रेड किया गया है. वहीं अकेले भोजपुर जिले से 12 लाख रू की वसूली की गई है.

खान एवं भूतत्व विभाग की तरफ से बताया गया है कि बिहार में 28 अक्टूबर को अवैध खनन/ परिवहन / भंडारण से संबंधित संयुक्त कार्रवाई में 83 जगह छापेमारी कर 20.32 लाख रू की वसूली की गई है. सभी जिला के खनन कार्यालय द्वारा अवैध खनन/परिवहन/भंडारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु की गई संयुक्त कार्रवाई में 1 दिन में 83 जगहों पर छापेमारी कर कुल ₹20.32 लाख की वसूली की गई, जिसमें सर्वाधिक जगहों पर छापेमारी अरवल (8) में की गई। जिलों में सर्वाधिक वसूली भोजपुर में की गई, जहां कुल ₹12.14 लाख वसूले गए। संयुक्त कार्रवाई में कुल 11 प्राथमिकियां दर्ज हुईं। 

कुल 38 जिलों में 1 दिन में 31 वाहन जब्त हुए, जिसमें सर्वाधिक वाहन अरवल (7 वाहन) में जब्त हुए। संयुक्त कार्रवाई में वसूले गए ₹20.32 लाख में न्यायालय के आदेश से दंड के रूप में कुल ₹15.44 लाख और विभाग द्वारा दंड के रूप में कुल ₹4.88 लाख शामिल हैं। 28 अक्टूबर को सभी 38 जिलों में की गई संयुक्त कार्रवाई में ज़ब्त कुल 31 वाहनों में खनिजों की मात्रा निम्नवत है. बालू 4410 CFT, पत्थर 2000 CFT.

Editor's Picks