Bomb Blast In Gaya: गया में बम विस्फोट, दो बच्चे घायल, हालत नाजुक
बिहार के गया जिले में बम ब्लास्ट हुआ है. दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें अनुग्रह मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया है
Bomb Blast In Gaya: बिहार के गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबीघा डोमटोली डाकस्थान के पास बम विस्फोट हुआ है. तेलबीघा डोमटोली डाकस्थान के पास स्थित कबाड़ी दुकान में बम विस्फोट हुआ है. बम विस्फोट होने से दो बच्चे घायल हो गए हैं. दोनों बच्चों की हालत नाजुक है. बच्चों को इलाज के लिए गया के अनुग्रह मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
विस्फोट की आवाज काफी तेज थी और काफी दूर तक गई. स्थानीय लोगों की मानें तो जिस तरह विस्फोट के दौरान आवाज हुई, उससे बड़ी घटना की आशंका को लेकर इलाके के लोग डर गए थे.
वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गई है. यह घटना है गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबीघा डोमटोली डाक स्थान की है. वहीं, बम किस प्रकार का था, इसकी जांच में पुलिस की टीम जुट गई है. मौके पर एफएसएल और बम निरोधक दस्त को भी बुलाया गया है.
रिपोर्ट- मनोज कुमार