Bihar News: दुल्हन हो गई फरार , किशनगंज में धोखे की शादी में लूट गया दूल्हा की ..दूसरी शादी का फोटो वायरल
थाने में पत्नी के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है। हालांकि एक दिन पूर्व उसी दुल्हन की दूसरी शादी की तस्वीर सामने आने के बाद मामले ने नया मोड़ लिया। इसको लेकर जब जब पति और उसके पक्ष के लोग लड़की के घर पहुंचे तो जमकर हंगामा हुआ।
Bihar News: शादी कर रुपए ऐंठने और नकदी लेकर दुल्हन के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। पति की ओर से इस संबंध में थाने में पत्नी के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है। हालांकि एक दिन पूर्व उसी दुल्हन की दूसरी शादी की तस्वीर सामने आने के बाद मामले ने नया मोड़ लिया। इसको लेकर जब जब पति और उसके पक्ष के लोग लड़की के घर पहुंचे तो जमकर हंगामा हुआ। इसको लेकर दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। लड़का पक्ष के लोगों का आरोप है कि लड़की उसके घर से पांच लाख रुपया नकद लेकर फरार हुई है, जबकि इससे पूर्व लड़की मां ने उससे तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर उससे लाखों रुपए ऐंठ लिए और अब इसी तरह से दूसरे को भी फंसाने के लिए उसकी दोबारा शादी कराई जा रही है। दूसरी ओर, इस संबंध में लड़की के पिता का कहना है कि बेटी की कोई शादी नहीं हुई थी। केवल छेका हुआ था। रुपए लेने के आरोप निराधार हैं। उसकी बेटी कहां है, इसकी जानकारी उसे नहीं है। मामला किशनगंज का है।
29 अप्रैल को हुई थी कोर्ट में शादी
धर्मगंज निवासी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गंगा बाबू चौक की रहने वाली लड़की से उसकी अरेंज मैरिज हुई थी। उसने 29 अप्रैल 2024 को उसने जिला न्यायालय में लड़की के साथ शादी की, जिसमें परिजनों की भी उपस्थिति थी। इसके बाद उन्होंने पांजीपारा के मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से उसके साथ परिजनों की मौजूदगी में शादी की। राकेश का आरोप है कि शादी के बाद लड़की की मां ने अपनी बेटी को उसके साथ भेजने से मना कर दिया। उसका कहना था कि अभी उसका घर ठीक नहीं है। पहले घर बनवा लें फिर लड़की को विदा करेंगे। ससुराल वालों की बात मानते हुए उन्होंने भी जोर नहीं डाला। इस दौरान लड़की का उसके घर आना-जाना लगा रहता था। वह भी उसके साथ घूमने-फिरने जाते थे। इसी बीच लड़की और उसकी मां ने तरह-तरह से उस पर दबाव डालकर कभी जमीन लेने के लिए तो कभी घर की रजिस्ट्री के लिए उससे लाखों रुपए ऐंठ लिए।
6 दिसंबर को पैसे लेकर गायब हुई लड़की
पुलिस को दिए आवेदन राकेश गुप्ता ने बताया कि 6 दिसंबर को वह अपने ससुर और सास के साथ सिलीगुड़ी में डाक्टर से दिखाने गए थे। इसी दौरान उसकी पत्नी का हाल-चाल जानने के लिए फोन आया था। फोन पर बातचीत के दौरान ही उसने कहा कि पांच लाख रुपया जो उसने लाकर उसे दिया था, वह रुपया लेकर अपने जानकार राहुल कुमार को दे दे, लेकिन उसकी पत्नी रुपए लेकर गायब हो गई। उसने अपनी पत्नी के अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में आवेदन दिया था, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
जिस पर जताया अपहरण का शक, उसने बताई शादी की बात
राकेश गुप्ता ने बताया कि सिलीगुड़ी से किशनगंज पहुंचने पर उसे पता चला कि बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला के दो युवक उसकी पत्नी को लेकर गए हैं। उसने शक जताते हुए पुलिस को उसके खिलाफ आवेदन भी दिया, जिसके आधार पर टाउन थाना में उत्तर दिनाजपुर के राजीब कुंडू, जोयाय कुंडू व रतन कुंडू के खिलाफ मामला भी दिर्ज किया गया, लेकिन जब उसने पड़ताल की तो उक्त लोगों ने ही बताया कि वह उसकी पत्नी से राजीब कुंडू शादी करने जा रहे हैं। इसलिए वह अपनी पत्नी को भूल जाएं। अगले दिन उसकी पत्नी की और उस युवक की शादी की फोटो भी उसके पास पहुंच गई। इसको लेकर मंगलवार को जब राकेश व उनके परिजन युवती के घर पहुंचे, जहां दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।
रिपोर्ट- साजिद हुसैन