BIHAR NEWS : रोहतास में डीजे बजाने को लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई झड़प, जमकर चले ईंट पत्थर, पुलिस की गाड़ियाँ हुई क्षतिग्रस्त
BIHAR NEWS : रोहतास जिले के नासरीगंज में डीजे बजाने को लेकर जमकर बवाल हो गया. इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर ईंट पत्थर चले. जिसमे पुलिस की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी...पढ़िए आगे
SASARAM : रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के मंगल बाजार में बुधवार को छठ पूजा के दौरान DJ बजाने को लेकर पुलिस और पब्लिक के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस और पब्लिक के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले, जिसमें कई ग्रामीण घायल हो गए और पुलिस की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, छठ पूजा महापर्व के अवसर पर DJ बजाया जा रहा था। नासरीगंज थाना के थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने मौके पर पहुंचकर DJ बंद कराने की कोशिश की। DJ बंद करने के बाद भी, थाना अध्यक्ष ने कमेटी के एक सदस्य को जबरन थाने ले जाकर पिटाई की, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का इलाज एक निजी क्लीनिक में कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने उग्र भीड़ को शांत करने के लिए लाठीचार्ज किया, जिसके बाद पब्लिक ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया और स्थिति को सामान्य बनाने का आश्वासन दिया।
घटना के दौरान, एक पुलिसकर्मी ने DJ मशीन नाली में फेंक दी, जिसका वीडियो स्थानीय ग्रामीणों ने बना लिया। इससे ग्रामीण और भी उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। डीजे बजाने को लेकर हुई पुलिस व पब्लिक झड़प में खबर संकलन करने गये स्थानीय पत्रकारों का मोबाइल वरीय अधिकारियों के कहने पर जब्त कर लिया गया। जिसपर पत्रकारों ने इसका जमकर विरोध किया। पत्रकारों को मामले में फंसाने की धमकी भी दी गई। DJ संचालक विवेक कुमार ने बताया कि उनका लाखों रुपये का डीजे एसडीएम अनिल बसाक के निर्देश पर प्रशासन ने तोड़ दिया।
सासाराम से रंजन की रिपोर्ट