Cyber Fraud: 'मंत्रीजी' से 2 करोड़ की ठगी... ठगों ने बैंक अकाउंट से ट्रांसफर करा लिए इतने रुपए....बेटे का आया था फर्जी मैसेज
Cyber Fraud: ऑनलाइन ठगों की जालसाजी का शिकार गांव ही नहीं बड़े शहरों के पढ़े-लिखे लोग भी बन रहे हैं। आम लोगों के अलावा मंत्री को भी जालसाज चूना लगा दे रहे हैं। एक मंत्री से ठगों ने 2.8 करोड़ रुपये हड़प लिए।
Cyber Fraud: उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की कंपनी के अकाउंटेंट के साथ एक बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने मंत्री के बेटे के नाम पर फर्जी व्हाट्सऐप मैसेज भेजकर कंपनी से 2.8 करोड़ रुपये हड़प लिए।
जानकारी के अनुसार, 13 नवंबर को कंपनी के अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव को मंत्री के बेटे की फोटो वाले व्हाट्सऐप मैसेज मिले। मैसेज में कहा गया था कि मंत्री के बेटे एक जरूरी मीटिंग में व्यस्त हैं और उन्हें तुरंत कुछ पेमेंट करने हैं। मैसेज में तीन अलग-अलग बैंक खातों के विवरण दिए गए थे।
अकाउंटेंट ने बिना किसी शक के दिए गए खातों में 2.8 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब उन्हें इस धोखे का पता चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
प्रयागराज के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने ठगों द्वारा इस्तेमाल किए गए बैंक खातों को फ्रीज करने के लिए बैंक अधिकारियों से संपर्क किया है।