Bihar Crime: हाइकोर्ट के अधिवक्ता से मांगी दस लाख की रंगदारी,कॉल कर कहा-पैसा नहीं दिया तो...
Bihar Crime: पटना में रंगदारी का बाजार गर्म होता नजर आ रहा है। ताजा मामला कंकड़बाग थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां हाईकोर्ट की अधिवक्ता से दस की की रंगदारी मांगी गई है।
Bihar Crime: राजधानी पटना में अब तक व्यवसाइयों और डॉक्टरों को ही पैसों के लिए धमकी भरे कॉल आते थे। अब अधिवक्ताओं को भी पैसे के लिए धमकी दी जाने लगी है। ताजा मामला पटना हाइकोर्ट की अधिवक्ता बंदना सिंह का बताया जा रहा है जहां उनके घर के पास ही रहने वाले कुछ लोगों द्वारा दस लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला दर्ज हुआ है।
यही नहीं रंगदारी की डिमांड पूरी नहीं करने पर पटना हाइकोर्ट की अधिवक्ता बंदना सिंह को जान से मारने की धमकी भी दी गई है. इस संबंध में उन्होंने महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। बंदना सिंह ने बताया कि कंकड़बाग कॉलोनी के पास एक स्लम बस्ती है, जहां के नामजद लोगों द्वारा दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।
वहीं पुलिस ने भी मामले में अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है, इस मामले में पुलिस की छानबीन जारी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट