Bihar News: गोली मारकर कर किसान की हत्या, परिवार में कोहराम, जांच में जुटी पुलिस
रोहतास जिला के बिक्रमगंज के संजौली थाना क्षेत्र के खैरा भुतहा गांव में गोली मारकर एक किसान की हत्या कर दी गई। हत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चल रहा है।
Bihar News: रोहतास जिला के बिक्रमगंज के संजौली थाना क्षेत्र के खैरा भुतहा गांव में गोली मारकर एक किसान की हत्या कर दी गई। हत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चल रहा है। सूचना मिलते ही बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय मौके पर पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक का नाम हृदय नंद तातो उर्फ गिरिक तांतो था। बताया जाता है कि वह अपने दलान में सोए हुए थे। इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें छर्रा वाली कई गोलियां मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि परिजनों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद वे लोग अपना बयान दर्ज कराएंगे। लेकिन फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
पुलिस का कहना है कि जो भी दोषी होंगे उसे जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा। बता दे की 62 वर्षीय गिरी भूमिहीन थे तथा पट्टे पर जमीन लेकर बटाईदारी वाला खेती करते थे। इस हत्याकांड के बाद गांव में सनसनी फैल गई है।
रिपोर्ट- रंजन कुमार