BIHAR NEWS : मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब कारोबारियों पर कसा शिकंजा, ‘पियक्कड़’ महिला को किया गिरफ्तार
BIHAR NEWS : मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए शराबी महिला को गिरफ्तार किया है. वहीँ टीम ने कई शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है...पढ़िए आगे
MUZAFFARPUR : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। बावजूद इसके शराब सेवन और बिक्री के मामले में रोज दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया जाता है। लेकिन अब जो नया खुलासा हुआ है। उससे उत्पाद विभाग के हाथ पैर फूलने लगे हैं। नया कारनामा देख उत्पाद विभाग की टीम भी हैरान रह गयी।
दरअसल पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में पुरुष ही नहीं अब महिला भी शराब का सेवन करती हैं। उत्पाद विभाग द्वारा की गई कारवाई में एक महिला को कांटी थाना क्षेत्र के एक गांव से गिरफ्तार किया गया है। जिसको पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस मामले में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर शिवेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले में लगातार शराब कारोबारी और शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में और लोगों के साथ एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से शराब बरामद किया गया है। सभी को पुछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट