Bihar News : इश्क, धोखा और मर्डर ! जिस युवक से था महिला का अवैध संबंध उसकी शादी तय होने पर प्रेमिका ने नए प्रेमी संग किया खौफनाक कांड
हत्या के मामले में नवादा पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर ही बड़ा खुलासा किया है. नवादा नगर थाना क्षेत्र के चौधरी नगर में हुए युवक की हत्या का नवादा पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Bihar News : हत्या के मामले में नवादा पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर ही बड़ा खुलासा किया है. नवादा नगर थाना क्षेत्र के चौधरी नगर में हुए युवक की हत्या का नवादा पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें कातिल महिला भी शामिल है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में बिछी देवी और जितेंद्र मांझी उर्फ़ रंजीत मांझी और उसके साथ इस कांड को मदद करने वाले करू चौधरी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नवादा नगर थाना में सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया है कि फोरेंसिक द्वारा जुटाए गए साक्ष्य को पुलिस ने गहनता से अध्ययन किया और तीन लोगों को हिरासत लिया. उनसे कड़ी पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूला।
जाँच में पता चला कि मृतक नरेंद्र पांडे उर्फ कुंदन का बिछी देवी से अवैध संबंध था। कुंदन की शादी की बात चल रही थी। इसी को लेकर बिछी देवी को यह बात मंजूर नहीं थी। इसी दौरान बिछी देवी का संबंध नगर थाना क्षेत्र के सुदामा नगर निवासी अर्जुन चौधरी के 33 वर्ष के पुत्र करू चौधरी से हो गया था। घटना की रात कारू चौधरी अपने एक अन्य सहयोगी सोभिया पर काली स्थान निवासी रूपन मांझी के 48 वर्षीय पुत्र मंजू के साथ बिछी देवी के पास आया और उसी रात कुंदन को तकिया से दबाकर हत्या कर दिया।
अब पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या का सफलतापूर्वक उद्वेदन कर दिया है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट