Bihar News: तुम किसी और की होगी तो मुश्किल होगी...प्रेमिका की दूसरी जगह शादी तय होने पर भड़का प्रेमी, छत से धक्का देकर उतारा मौत के घाट

Bihar News: बिहार के सासाराम में एक प्रेमी ने प्रेमिका की शादी तय होने पर पहले उसके साथ मारपीट की फिर उसे छत से धक्का दे दी। घटना में प्रेमिका की मौत हो गई। वहीं अब पुलिस प्रेमी को ढूंढ रही है।

sasaram news
lover killed his girlfriend- फोटो : Reporter

SASARAM: खबर रोहतास जिला से है। जहां संझौली थाना के अमेठी गांव में एक लड़की की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि घर वालों ने जब लड़की की शादी ठीक कर दी तो गांव का ही राकेश पासवान नामक कथित प्रेमी ने घर में घुसकर लड़की के साथ मारपीट की तथा छत से धक्का दे दिया। जिससे दुर्गा कुमारी की मौत हो गई। 

इस संबंध में मृतक की मां ने संजौली थाना में केस दर्ज कराया है। मृतक दुर्गा कुमारी का भाई सीआरपीएफ का जवान है। कल ही वह अपनी बहन की शादी तय कर लौटा था और आज वारदात हो गई। इस घटना से नाराज ग्रामीणों सासाराम से आरा जाने वाले रोड को संझोली के पास जाम कर दिया। 


बाद में स्थानीय पुलिस के समझाने पर लोग रास्ता से हटे। दुर्गा कुमारी की मां कौशल्या कुंवर ने युवक राकेश पासवान सहित छह लोगों पर नामजद केस दर्ज कराया है। मृतक का भाई CRPF का जवान योगेश कुमार ने बताया कि वह सीआरपीएफ का जवान है और अपनी बहन की शादी तय करने आया हुआ था। लेकिन क्या पता था की शादी तय हो जाने पर उसके साथ इस तरह की वारदात कर दी जाएगी।

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks