Bihar News: तस्करी के नेपाल कनेक्शन का हो गया बड़ा खुलासा, 15 लाख गांजा के साथ एक तस्कर को पुलिस ने दबोचा
स्कॉर्पियो गाड़ी से गांजा का खेप नेपाल से फारबिसगंज होते हुए कटिहार के कुर्सेला तक पहुंचाना था लेकिन पोठिया थाना पुलिस ने पहले हीं धंधेबाजों को दबोच लिया.
Bihar News: कटिहार पुलिस ने गांजा तस्करी के नेपाल कनेक्शन का एक बड़ा खुलासा किया है, पोठिया थाना पुलिस ने इस मामले में स्कॉर्पियो में छुपा कर रखे लगभग 108 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, स्कॉर्पियो गाड़ी से गांजा के इस खेप को नेपाल से फारबिसगंज होते हुए कटिहार के कुर्सेला तक पहुंचाना था लेकिन पोठिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पहले ही गांजा की बड़ी खेप को बरामद कर लिया है.
एसपी के माने तो गांजा के अनुमानित मूल्य लगभग 13 से 15 लाख है। कटिहार एस पी ने बताया कि गांजा का यह खेप नेपाल से फारबिसगंज होते हुए कटिहार के कुर्सेला तक पहुंचाना था.
शुक्रवार को भी कटिहार पुलिस ने 30 ग्राम स्मैक और लगभग सात लाख आठतीस हज़ार के साथ तीन तस्करों को दबोचा था.
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह
Editor's Picks