Bihar News: नशा और मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस का अभियान, स्मैक और लगभग सात लाख रुपए के साथ तीन धराए
कटिहार पुलिस नशा को नाश करने के लिए अब विशेष अभियान चला रही है, पुलिस ने स्मैक और लगभग सात लाख आठतीस हज़ार रुपए के साथ तीन को दबोचा है.
Bihar News: बिहार में नशेड़ी और शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। कटिहार पुलिस नशा को नाश करने के लिए अब विशेष अभियान चला रही है,जिसके तहत रौतारा थाना क्षेत्र के खुदना मे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि धीरज कुमार नामक एक युवक स्मैक की तस्करी कर रहा है, जहां पुलिस ने धीरज के घर छापेमारी कर दो और सहयोगी छोटू पासवान और श्याम किशोर पासवान को दबोच लिया.
जिनके पास से लगभग 30 ग्राम स्मैक और लगभग सात लाख आठतीस हज़ार बरामद हुआ , सदर डीएसपी अभिजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार छोटू पासवान पहले भी स्मैक तस्करी कांड में गिरफ्तार हो चुका है,पुलिस की माने तो यह छोटे तस्कर है अब सवाल उठता है इन छोटे तस्करों के पास से अगर इतना नोटों की गड्डिया बरामद हुआ हैं तो जरा सोचिए स्मैक के बड़े तस्कर के पास कितने नोटों के गड्डिया हो सकता है।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह