BIHAR NEWS : मुजफ्फरपुर में रेप के आरोपियों के घर बैंड बाजे के साथ पहुंची पुलिस, कहा-हाजिर नहीं हुए तो होगी कुर्की जब्ती

BIHAR NEWS : मुजफ्फरपुर में रेप के आरोपियों के घर बैंड बाजे के साथ जाकर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है। वहीँ पुलिस ने कहा आरोपी जल्द हाजिर नहीं हुए उनके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी...पढ़िए आगे

पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFAPUR : मुजफ्फरपुर पुलिस ने रेप और पोक्सो एक्ट मामले में फरार चल रहे आरोपी के घर पर बैंड बाजे के साथ पहुंच इश्तेहार चिपकाया है। पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के कोकिलवारा और सुंदरखोली गांव का है जहां बीते वर्ष पूर्व एक गांव में रेप की घटना हुई थी और एक गांव में पोक्सो एक्ट का मामला था।

इस मामले में सुंदरखोली गांव निवासी प्रसून रंजन, पुष्प रंजन और रामसनेही राय के खिलाफ औराई पुलिस ने नामजद आरोपी बनाते हुए केस दर्ज किया था। वही, कोकिलवारा गांव में रेप मामले में पुलिस के द्वारा गुलाब उर्फ अहमद रजा के ऊपर रेप के धारा में केस दर्ज किया था। जिसके बाद ये सभी आरोपी गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे थे। अब न्यायालय से आरोपियों के खिलाफ इश्तेहार जारी किया गया है जिसके बाद आज औराई थाना की PSI सनोबर प्रवीण के नेतृत्व में पुलिस ने बैंड बाजा के साथ आरोपी के घर पर पहुंच इश्तेहार चिपकाया है।   

पूरे मामले की जानकारी देते हुए औराई थाना अध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी अभिजीत अलकेश ने बताया कि बीते वर्ष पूर्व एक गांव में रेप तथा एक गांव में पोक्सो एक्ट मामले में 106/ 24 और 21/23 कांड संख्या दर्ज किया गया था। 

इस मामले में आज न्यायालय के आदेश पर दोनों गांव सुंदरखोली और कोकिलवारा में आरोपी के घर पर पुलिस ने बैंड बाजा के साथ पहुंच कर इश्तिहार चिपकाया है। बावजूद इसके अगर आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करता है तो जल्द ही आरोपी के घर की कुर्की जप्ती की जायेगी।  

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks