BIHAR NEWS : दुर्गा पूजा घुमने निकले बीजेपी एमएलसी के भतीजे को रेल एसपी ने जड़ा थप्पड़, पीड़ित ने की कार्रवाई की मांग
KATIHAR : कटिहार में विधान पार्षद के भतीजे को रेल एसपी संजय भारती ने थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद बवाल मच गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वीडियो भेज कर बीजेपी के विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने अपने भतीजे के परिवार के साथ हुए इस मामले पर कार्रवाई का मांग किया है।
घटना सहायक थाना क्षेत्र के साहेब पाड़ा दुर्गा पूजा पंडाल के पास की है। जहां रेल एसपी का आवास भी है। घटना के बारे में बताया जा रहा है की गौतम अग्रवाल उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल और दो बच्चे मोटरसाइकिल से पूजा पंडाल घूमने के लिए निकले थे।
इस दौरान भीड़ को लेकर रेल एसपी संजय भारती से कुछ कहासुनी हो गया। जिसके बाद काले शर्ट पहने रेल एसपी ने विधान पार्षद के भतीजे गौतम अग्रवाल पर थप्पड़ जड़ दिया। इस पूरे मामले का वीडियो एक वकील ने मोबाइल में कैद कर लिया।
अब इस वीडियो के आधार पर गौतम अग्रवाल इंसाफ की लड़ाई लड़ने की बात कर रहे हैं। जबकि विधान पार्षद अशोक अग्रवाल भी इस पूरे मामले को लेकर काफी नाराज दिख रहे हैं। उन्होंने पूरे मामले पर कार्रवाई की मांग की हैं।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट