Crime In Bihar: आपसी विवाद में रिश्तेदार ने मारी गोली, मौत से परिजनों में मचा कोहराम
Crime In Bihar: मुंगेर में आपसी विवाद को लेकर एक व्यक्ति की गांव के ही दूर के रिश्तेदारों ने गोली मार की हत्या कर दी। हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है । घटना के बाद अभियुक्त घर छोड़ हुए फरार हो गया।
Crime In Bihar: मुंगेर जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के में तेरासी टोला पीर पहाड़ के पास 35 वर्षीय राजा राम चौधरी की गोली मार कर हत्या की घटना को अंजाम उसी गांव के सुदामा चौधरी और उसके बेटों ने मिल कर कर दी । जिसके बाद से गांव में दहशत व्याप्त हो गया । जानकारी के अनुसार मृतक राजा राम अपने भाई मां और बूढी मां पत्नी और बच्चों के साथ रहता था पर उसकी बूढ़ी मां 80 वर्षीय अरुला देवी के द्वारा गंगा के ही सुदामा चौधरी जो उसके दूर के रिश्तेदार लगते है उससे शिकायत किया कि उसके बेटों के द्वारा उसका देखभाल सही ढंग से नहीं किया जाता है।
जिसपे बीते शाम सुदामा चौधरी जब उसके घर पहुंच उसके बेटे मृतक राजा राम चौधरी और अन्य को समझाने बुझाने लगा तो उसी दरम्यान दोनों के बीच काफी बहस हो गया और मृतक और उसके भाइयों के द्वारा सुदामा चौधरी को घर से धक्का मार यह कहते हुए बाहर कर दिया कि यह मेरे घर का मामला है । जिसके बाद इस अपमान से गुस्साए सुदामा चौधरी के द्वारा सुबह अपने बेटों के साथ पहुंच घर पे गोली चला दी गई , जानकारी के अनुसार तीन राउंड गोली चलाई गई।
जिसमें से एक गोली मृतक राजाराम चौधरी के सीने में लगी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई । जिसके बाद सूचना में ग्रामीण और पुलिस पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई । मृतक के भाई ने बताया कि शाम को झगड़ा के बाद सुबह में वे सभी लाठी डंडा के साथ आ सीधा फायर कर दिए। जिसमें देवेंद्र चौधरी तो बच गया पर उसका भाई राजा राम को गोली लग गया । जिससे उसकी।मौत हो गई ।
रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान