Bihar News- मुजफ्फरपुर में संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
Bihar News-मुज़फ्फरपुर मे संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ में लगे फंदे से एक व्यक्ति का शव लटका मिला। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके बाद लोगों ने इस घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलते ही हथौड़ी थाना प्रभारी द
Bihar News - मुज़फ्फरपुर मे संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ में लगे फंदे से एक व्यक्ति का शव लटका मिला। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही आस पास के ग्रामीण इक्कठा हो गए। उन्होंने इस घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलते ही हथौड़ी थाना प्रभारी दल बल के साथ मौक़े पर पहुंच मामले की जांच कर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरसअल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के डकरमा गांव का है। फिलहाल इस घटना को लेकर लोगों के बीच कई तरह के चर्चा का बाजार गर्म हैं। वही मामले को लेकर हथौड़ी थाना की पुलिस ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के डकरमा गांव में संदिग्ध परिस्थिति में एक पेड़ में लगे फंदे से लटका हुआ एक व्यक्ति का शव देखा गया है । जिसके बाद मौके पर पहुंच मामले की जांच कर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई हैं ।
मुज़फ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट