विवादित जमीन पर हंगामा, पुलिस ने निर्माण कार्य रोका, धौंस जमाने के लिए ठेकेदार ने खुद को पुलिस अधिकारी का मित्र बताया
पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र के अब्दुल रहमानपुर में एक विवादित जमीन पर निर्माण कार्य को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य रोक दिया।
Bihar News: पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र में अब्दुल रहमानपुर इलाके में एक विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर जमकर हंगामा हुआ। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य रोक दिया।
मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ जब जमीन पर काम कर रहे ठेकेदार ने खुद को बिहार पुलिस में अधिकारी दीपक कुमार का मित्र बताया। हालांकि, मीडिया के सामने आते ही वह भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने आरा जिला के सहार थाना में पदस्थापित दीपक कुमार के कहने पर यह जमीन खरीदी थी और निर्माण कार्य शुरू करवाया था।
जमीन पर काम कर रहे ठेकेदार ने खुद को दीपक कुमार नामक एक बिहार पुलिस अधिकारी का मित्र बताया। हालांकि, मीडिया के सामने आते ही वह भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसने दावा किया कि आरा जिला के सहार थाना में तैनात दीपक कुमार ने यह जमीन खरीदी है और उसी के कहने पर निर्माण कार्य चल रहा है।
दूसरी ओर, जमीन के असली मालिक होने का दावा करने वाले अभिमन्यु कुमार ने बताया कि यह जमीन उनके दादा शिवनाथ प्रसाद यादव की थी और इसे किसी व्यक्ति ने पट्टे पर लेकर नालंदा के रंजीत डॉन को बेच दिया था। रंजीत डॉन ने इसे कई टुकड़ों में बेच दिया।
अभिमन्यु और उनकी पत्नी उषा देवी ने बताया कि जमीन का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल निर्माण कार्य रोक दिया गया है और आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी।अपने जमीन होने का दावा करने बाले ने अभिमन्यु और उषा देवी ने बताया कि जमीन का मामला विवादित है और मामला कोर्ट में भी लंबित है।वही मौके पर पहुँची पुलिस ने बताया कि जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को फिलहाल रोक दिया गया है और आगे जो भी निर्णय होगा उसके अनुसार कार्य किया जाएगा।
रिपोर्ट- रजनीश यादव