Bihar news: अतिक्रमण पर हिंसक झड़प, महिलाओं को भी पुलिस ने नहीं छोड़ा, पांच घरों पर चला बुलडोजर
सरकारी जमीन पर बने अवैध मकानों को गिराने पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोक हुई।स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
Bihar news: सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के इमलौली गांव में सरकारी जमीन पर बने अवैध मकानों को गिराने पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोक हुई। कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने जब बुलडोजर से मकान तोड़ने शुरू किए तो ग्रामीणों ने विरोध करते हुए पुलिस पर हमला कर दिया।
पांच लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिए थे। स्थानीय लोगों की शिकायत पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया था। जब प्रशासन बुलडोजर लेकर पहुंचा तो मकान मालिक और ग्रामीण विरोध में उतर आए।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। मौके पर एसडीओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।महिलाओं की भी पुलिस से नोंक झोंक हुई। हालांकि, अभी भी इलाके में तनाव का माहौल है।
मैरवा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। उन्होंने कहा, "हम लोग कई वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मौके पर मौजूद थे। अभी हालात नियंत्रण में हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।"